TN 12th Result 2023: कल जारी होंगे बारहवीं के नतीजे, इस वेबसाइट से कर सकेंगे चेक
TN Board 12th Result 2023 Date: तमिलनाडु डायरेक्ट्रेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशंस, कल यानी 8 मई के दिन तमिलनाडु बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी करेगी. रिलीज होने के बाद इस वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक.
Tamil Nadu Board Class 12th Result 2023 Tomorrow: तमिलनाडु बोर्ड के 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. कल यानी 8 मई 2023 दिन सोमवार को तमिलनाडु बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाएगा. नतीजे तमिलनाडु डायरेक्ट्रेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशंस, टीएन डीजीई द्वारा जारी किए जाएंगे. तमिलनाडु एचएसई + 2 के नतीजे देखने के लिए कैंडिडेट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – tnresults.nic.in. नतीजों की टाइमिंग और डेट पिछले हफ्ते ही कंफर्म किया गया था. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.
किस समय आएगा रिजल्ट
तमिलनाडु बोर्ड 12वीं के नतीजे कल 8 मई 2023 के दिन सुबह 9.30 बजे बजे जारी किए जाएंगे. रिलीज होने के बाद रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकेंगे. परीक्षा पास करने के लिए कैंडिडेट्स को कुल मिलाकर 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे. अगर इतने अंक नहीं आते हैं तो छात्र सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकते हैं. एग्जाम 13 मार्च से 13 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित किए गए थे.
इस साल इतने छात्रों ने दी है परीक्षा
तमिलनाडु बोर्ड 12वीं के नतीजे प्रेस कांफ्रेंस में जारी किए जाएंगे. स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर रिजल्ट जारी करेंगे. इसका डायरेक्ट लिंक भी उसी समय साझा किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल करीब 8.8 लाख स्टूडेंट्स क्लास 12वीं की परीक्षा में बैठ रहे हैं. एग्जाम राज्य भर के विभिन्न 3169 केंद्रों में आयोजित कराए गए थे. कल इन छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा.
वेबसाइट पर रखें नजर
रिजल्ट के संबंध में कोई भी अपडेट देखने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको सभी डिटेल मिल जाएंगे. किसी और माध्यम से मिली सूचना पर यकीन न करें. वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक किए जा सकते हैं. नतीजे देखने के स्टेप्स के बारे में यहां से रिजल्ट जारी होने के बाद जानकारी हासिल की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: JEE Advanced परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी मौका आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI