TNEA 2021: तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन 2021 की प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, इन स्टेप्स से करें चेक
TNEA 2021 की काउंसलिंग जारी है. वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज जारी की जाएगी. उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट tneaonline.org पर जाकर चेक कर सकेंगे.
TNEA 2021: तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन या TNEA 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है. वहीं काउंसलिंग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज जारी की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tneaonline.org पर जाकर लिस्ट चेक कर सकेंगे.
TNEA 2021 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट के बाद उम्मीदवारों द्वारा सीटों की कंफर्मेशन की जाएगी. सीट सिक्योर करने वाले उम्मीदवार इसकी पुष्टि कर सकते हैं और फिर एडमिशन प्रक्रिया जारी रख सकते हैं. इससे पहले, टेंटेटिव सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की गई थी, जिससे छात्रों को रिक्तियों का अंदाजा हो गया था.
TNEA 2021 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट कैसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट tneaonline.org पर जाना होगा.
- होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा होगा, 'प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट परिणाम 2021.'
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपनी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.
- अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और फिर लॉगिन पर क्लिक करें.
- TNEA 2021 के लिए प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी.
- लिस्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.
TNEA 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया में कुल 4 राउंड होंगे
अगर उम्मीदवार सीट पाने में कामयाब रहते हैं, तो वे इसकी कंफर्मेशन कर सकते हैं और शुल्क का भुगतान कर सकते हैं और एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जा सकते हैं. हालांकि, अगर कोई उम्मीदवार सीट हासिल करने में कामयाब नहीं होता है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. ये उम्मीदवार तीसरे दौर की काउंसलिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बता दें कि TNEA 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया में कुल 4 राउंड होंगे.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI