तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन (TNEA)  रैंक लिस्ट 2021 14 सितंबर यानी आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट tneaonline.org  पर जाकर TNEA  रैंक लिस्ट 2021 चेक कर सकते हैं.


अब काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी
TNEA रैंक लिस्ट 2021 तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DoTE) तमिलनाडु द्वारा जारी कर दी गई है. अब काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी.यह प्रक्रिया विभिन्न शिक्षण संस्थानों में छात्रों के फाइनल एडमिशन का निर्धारण करेगी. छात्र रैंक लिस्ट को अपने आवेदन नंबर या किसी रेफरेंस नंबर को दर्ज कर चेक कर सकते हैं.छात्र सिक्योर्ड रैंक के आधार पर TNEA काउंसलिंग के लिए उपस्थित होंगे. TNEA रैंक लिस्ट जारी होने के बाद छात्रों को प्रारंभिक जमा राशि का भुगतान करना होगा. रैंक लिस्ट से पहले अधिकारियों द्वारा प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया गया था.


TNEA अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स (बीटेक कोर्स) के लिए एक सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस है. इस साल कुल 440 कॉलेज काउंसलिंग में शामिल हैं और उन कॉलेजों में कुल उपलब्ध सीटें 1 लाख 51 हजार 870 हैं.


TNEA रैंक लिस्ट 2021 महत्वपूर्ण तारीखें



  1. रैंक लिस्ट का पब्लिकेशन - 14 सितंबर, 2021

  2. स्पेशल रिजर्वेशन कैटेगिरी के लिए काउंसलिंग - 17 से 24 सितंबर 2021

  3. काउंसलिंग एकेडमिक की शुरुआत - 27 सितंबर से 17 अक्टूबर 2021

  4. सप्लीमेंट्री काउंसलिंग - 19 से 23 अक्टूबर 2021

  5. काउंसलिंग की लास्ट डेट – 25 अक्टूबर  2021


छात्र ध्यान रखें कि ये तिथियां वेबसाइट पर ऑफिशियल सूचना के मुताबिक हैं और केवल एकेडमिक कोर्सेज के लिए हैं. वोकेशनल कोर्स की तारीखें अलग-अलग हैं.


TNEA रैंक लिस्ट कैसे करें चेक



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tneaonline.org   पर जाएं.

  • ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें

  • होमपेज पर TNEA रैंक लिस्ट लिंक पर क्लिक करें

  • उम्मीदवारों को एक नए लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा

  • अब मांगे गए यूजर आईडी, पासवर्ड और अन्य लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें

  • TNEA रैंक लिस्ट 2021 स्क्रीन पर आ जाएगी.

  • रैंक लिस्ट चेक करें और इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.


TNEA काउंसलिंग ऑनलाइन आयोजित होगी
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण इस बार TNEA काउंसलिंग ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी सेफ हैं, सभी छात्रों को काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित होने में सक्षम होने के लिए डेट्स और टाइमिंग दी जाएगी. TNEA  रैंक लिस्ट 2021 छात्रो को फाइनल एडमिशन प्रक्रिया के लिए एलिजिबल बनाएगी.


ये भी पढ़ें


दिल्ली: प्राइवेट स्कूल के 1.6 लाख स्टूडेंट्स ने सरकारी स्कूलों में लिया एडमिशन


मध्य प्रदेश: खुशखबरी, सरकार जल्द करेगी 1 लाख पदों पर भर्ती, मुख्यमंत्री ने किया एलान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI