Tamil Nadu सरकार का अन्ना यूनिवर्सिटी को निर्देश, इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के re-exam कंडक्ट किए जाएं
Tamil Nadu सरकार ने अन्ना यूनिवर्सिटी को इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए re-exam कंडक्ट कराने के निर्देश दिए हैं . दरअसल इंजीनियरिंग कॉलेजों ने शिकायत की थी कि मल्टीपल च्वाइस सवालों के चलते पासिंग पर्सेंटेज बेहद कम रहा है. जिसके बाद समीक्षा बैठक में राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय को री-एग्जाम कंडक्ट कराने के निर्देश दिए.
![Tamil Nadu सरकार का अन्ना यूनिवर्सिटी को निर्देश, इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के re-exam कंडक्ट किए जाएं Tamil Nadu government directed to Anna University, conduct re-examination for engineering students Tamil Nadu सरकार का अन्ना यूनिवर्सिटी को निर्देश, इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के re-exam कंडक्ट किए जाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/19/821501d8248cb09fc8e74ec213721282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को अन्ना विश्वविद्यालय को निर्देश दिया कि वे फरवरी में आयोजित की गई ऑनलाइन प्रोक्टर्ड टेस्ट में उपस्थित होन वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए री-एग्जाम कंडक्ट करे. दरअसल इंजीनियरिंग कॉलेजों ने शिकायत की थी कि बहुविकल्पीय प्रश्नों के कारण एग्जाम में पास पर्सेंटेज बहुत कम था और विश्वविद्यालय ने कई छात्रों के रिजल्ट को भी रोक दिया है. टेस्ट के बारे में स्टूडेंट्स की शिकायतों के बाद, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार को हायर एजुकेशन मिनिस्टर के पोनमुदी, सचिव अपूर्व और अन्ना विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की थी जिसमें ये फैसला लिया गया है.
सरकार ने यूनिवर्सिटी को री-एग्जाम कंडक्ट करने के दिए निर्देश
स्टूडेंट्स द्वारा फेस की गई कठिनाइयों को देखते हुए, सरकार ने यूनिवर्सिटी को फरवरी में ऑनलाइन टेस्ट देने वाले छात्रों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है. बता दें कि तब चार लाख से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी.
ऑनलाइन परीक्षा तीन घंटे की होगी
राज्य सरकार की तरफ से जारी एक प्रेस रीलीज के अनुसार, "फरवरी की परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स अगर चाहें तो री-एग्जाम दे सकते हैं. ऑनलाइन परीक्षा अन्य विश्वविद्यालयों की तरह तीन घंटे आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही कहा गया है कि अगले सेमेस्टर के एग्जाम भी इसी पैटर्न पर आयोजित किए जाएंगे. स्टूडेंट्स को एग्जाम फीस भी देने की जरूरत नही है.
सरकार ने ये भी घोषणा की है कि लॉकडाउन की वजह से रोक दिए कॉलेज स्टूडेंट्स के एग्जाम 25 मई से कंडक्ट किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
Rajasthan NHM CHO परिणाम 2021 जारी, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 7810 पदों पर होनी है भर्ती
CBSE 10th Borad Result: मार्क्स अपलोड करने के लिए ‘e Pareeksha’ पर लिंक एक्टिव, 20 जून तक रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)