(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तमिलनाडु: 1 सितंबर से खुल जाएंगे 9वीं कक्षा से 12वीं तक के स्कूल, सरकार ने जारी की है SOP
तमिलनाडु राज्य में 1 सितंबर से कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे. सरकार ने इस संबंध में SOP भी जारी की है जिनका पालन करना अनिवार्य है.
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार तमिलनाडु में स्कूल 1 सितंबर से फिर से खोले जाएंगे. पहले कहा जा रहा था कि तमिलनाडु के स्कूल को फिर से खोलने पर फैसला 20 अगस्त के बाद ही लिया जाएगा. लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 सितंबर से राज्य में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल खोल दिए जाएंगे. इसके लिए, तमिलनाडु सरकार ने मानक संचालन प्रक्रियाएं SOP भी जारी कर दिए हैं जिनका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है.
तमिलनाडु स्कूल खोलने के लिए कई शर्तें रखी गई हैं जैसे कि शिक्षक और स्वास्थ्य कर्मचारी अगले सप्ताह से अनिवार्य स्वास्थ्य जांच से गुजरेंगे. एलिजिबल स्टूडेंट्स और कर्मचारियों को वैक्सीनेशन करवाना होगा और अगर उनमें कोई भी कोरोना के लक्षण दिखाई देंगे उन्हें परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा.
तमिलनाडु सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर ये गाइडलाइन्स या SOP जारी किए हैं
- स्कूल केवल कक्षा 9 से 12 के लिए शुरू होंगे और छात्रों को 50% क्षमता पर उपस्थित होने की अनुमति होगी.
- खुलने के एक सप्ताह के भीतर सभी स्कूलों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आरबीएसके की टीमों का इस्तेमाल लगातार जांच के लिए किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर पीएचसी की अन्य टीमों को भी लगाया जा सकता है.
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. इसके लिए सभी छात्रों के बीच 6 फीट का सीटिंग गैप होगा. यदि स्कूल इसका पालन नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर बेंच पर सिर्फ एक छात्र हो,
- किसी भी संक्रमण से बचने के लिए स्कूल परिवहन और परिसर को नियमित रूप से सैनिटाइज करना होगा.
- स्कूलों को एक चार्ट या टाइम टेबल तैयार करना होगा जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए शिफ्ट, नियम और अन्य जरूरी चीजें मेंशन होंगी.
- छात्रों और कर्मचारियों को पूरे समय मास्क पहनना होगा और अनिवार्य स्वास्थ्य जांच से गुजरना होगा.
- किसी भी आयोजन या सभा की अनुमति नहीं दी जाएगी जो संभवतः सामाजिक दूरियों के मानदंडों का उल्लंघन कर सकती है. कक्षाओं के अंदर असेंबलियों का संचालन करना होगा ताकि कोई बड़ी सभा न हो.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI