तमिलानाडु एसएसएलसी की परीक्षाएं एक जून से होंगी शुूरू, पढ़ें पूरी खबर
तमिलनाडु स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर के.ए. सेनगोट्टैयन ने एसएसएलसी एग्जाम्स की तिथि डिक्लेयर कर दी है. परीक्षाएं 01 जून से 12 जून के बीच संपन्न करायी जाएंगी
Tamilnadu SSLC Exams To Begin From 01 June:आखिरकार तमिनलाडु बोर्ड एग्जाम्स को लेकर लंबे समय से चली आ रही अटकलों पर आज विराम मिल गया. वहां के स्कूल शिक्षा मंत्री के.ए. सेनगोट्टैयन ने आज कहा कि एसएसएलसी बोर्ड एग्जाम्स 01 जून से आरंभ होंगे और 12 जून तक परीक्षाएं संपन्न करा ली जाएंगी. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पहले तमिलनाडु एसएसएलसी परीक्षाएं 27 मार्च से आरंभ होनी थी, लेकिन कोविड -19 से बचाव के लिये हुए लॉकडाउन की वजह से परीक्षाएं स्थागित कर देनी पड़ी थीं. अब फिर से परीक्षा तारीखें घोषित कर दी गयी हैं. सबसे पहले लैंग्वेज का पेपर होगा यानी 01 जून को.
कक्षा 12 के संबंध में सूचना –
इस क्रम में आगे की सूचना यह है कि तमिलनाडु की कक्षा 12 की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं. लेकिन तरकीबन 36,842 स्टूडेंट्स का लास्ट पेपर जोकि 24 मार्च को था, वो छूट गया था क्योंकि वे ऐसे क्षेत्र से थे जहां आवाजाही बंद कर दी गयी थी. इन स्टूडेंट्स के संबंध में राज्य सरकार ने कहा है कि इन स्टूडेंट्स के लिये यह छूटा हुआ पेपर फिर से आयोजित किया जाएगा. इसके लिये तारीख तय की गई है 02 जून. उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा आयोजित करने के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.
इतना ही नहीं क्लास 12 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी 27 मई से आरंभ होगा, जिसके संबंध में शेड्यूल जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा. स्टूडेंट्स से अनुरोध है कि वे पेपर देने जाते समय सभी नियमों का ठीक से पालन करें और सैनिटाइजेशन से लेकर मास्क तक सब साथ लेकर जायें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास खयाल रखें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI