मोदी सरकार का फैसला नहीं मानेगा यह राज्य, 5वीं-8वीं में जारी रहेगी नो डिटेंशन पॉलिसी
तमिलनाडु ने नो डिटेंशन पॉलिसी को जारी रखने का फैसला किया है. स्कूल के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोययामोक्षी ने सोमवार को यह जानकारी शेयर की.
पूरे देश में शिक्षा में 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को लेकर सवाल उठ रहे हैं. एक तरफ केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 5-8 क्लास के स्टूडेंट्स के भविष्य को देखते हुए नो डिटेंशन पॉलिसी खत्म करने का फैसला किया है. वहीं कुछ राज्य है जहां अभी भी यह पॉलिसी जारी है. उसमें से एक राज्य है तमिलनाडु. तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने अभी भी नो डिटेंशन पॉलिसी जारी करने का फैसला किया है.
नो डिटेंशन पॉलिसी है क्या है?
दरअसल, पहले ऐसे नियम थे कि 5-8 क्लास तक के बच्चे अगर फेल करते थे तो उन्हें प्रोमोट करके आगे वाले क्लास में भेज दिया था. लेकिन नो डिटेंशन पॉलिसी संमाप्त होते ही अब 5 और 8 के स्टूडेंट्स अगर फेल होते हैं तो उन्हें 2 महीने के अंदर परिक्षा देने का मौका देगा और अगर फिर वह स्टूडेंट्स फेल हो जाते हैं तो उन्हें अगले क्लास में प्रोमोट नहीं किया जाएगा. वहीं तमिलना़डु सरकार ने इस फैसले को अपने राज्य में जारी नहीं किया है. और राज्य में अभी भी नो डिटेंशन पॉलिसी जारी है.
तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने इस पॉलिसी को लेकर क्या कहा?
तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पायोय्यामोक्षी ने राज्य में नो डिटेंशन पॉलिसी को जारी रखने का फैसला किया है. तमिलनाडु में स्कूली शिक्षा 8 तक नो डिटेंशन पॉलिसी जारी रहेगी. तमिलनाडु सरकार का कहना है कि इससे गरीब परिवारों के बच्चों के लिए शिक्षा प्राप्त करने में काफी दिक्कत होगी.
तमिलना़डु के मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पालन नहीं करता है. केंद्र सरकार का यह फैसला केवल उन्हीं स्कूलों में लागू होगा जो केंद्रीय सरकार के अंतर्गत आते हैं. तमिलनाडु में यह पॉलिसी लागू नहीं होगा.
RITES में इंजीनियर प्रोफेशनल पदों के लिए निकली भर्ती, 9 जनवरी 2025 तक करें आवेदन
नो डिटेंशन पॉलिसी के मुताबिक 6 से 14 साल तक किसी भी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को आठवीं तक प्राइमरी एजुकेशन तक किसी भी क्लास में दोबारा नहीं पढ़ाया जाएगा. अब इस नियम को हटाते हुए अब इस क्लास में फेल होने वाले बच्चे को 2 महीने के अंदर दोबारा एग्जाम देने की व्यवस्था की गई है. और फिर अगर वह इसमें पास नहीं होते हैं तो उन्हें पिछली क्लास में रोक जाएगा. .
छत्तीसगढ़ में ग्रेजुएट और डिप्लोमा पास के लिए वैकेंसी, जानें कब तक कर सकेंगे अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI