करियर edge नामक इस प्रोग्राम से उन स्टूडेंट्स को फायदा होगा जो इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं. खास तौर पर यह प्रोग्राम उन स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जो अपने स्किल को और अधिक धार देना चाहते हैं.
ऑनलाइन डिजिटल असेस्मेंट
करियर edge प्रोग्राम टीसीएस iON डिजिटल लर्निंग हब प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. यह प्रोग्राम पूरा होने के बाद इससे जुड़े स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स का ऑनलाइन डिजिटल मूल्यांकन (Online Digital Assessment) होगा. उसके बाद उन्हें सर्टीफिकेट प्रदान किया जायेगा.
प्रोग्राम की अवधि
इस प्रोग्राम की अवधि दो सप्ताह की है. इसके बाद इस कोर्स में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स का ऑनलाइन असेस्मेंट होगा. कोर्स में उनके द्वारा किये गए पर्फोरमेंस के आधार पर उनकों टीसीएस से वैलिड सर्टीफिकेट दी जाएगी. जिसका इम्पोर्टेंस विभिन्न कंपनियों या अन्य संस्थानों में होगा. इसे स्टूडेंट्स को अपने कार्यों में गति मिलेगी.
अभ्यर्थियों की सुविधा के अनुसार इस प्रोग्राम को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि इसे उम्मीदवार कहीं भी, किसी भी समय अपने सेलफोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप और टैबलेट पर एक्सेस कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI