TBSE 10th-12th Board Result 2021: त्रिपुरा बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का परिणाम आज, जानें कैसे करें रिजल्ट चेक
त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम 31 जुलाई यानी आज जारी कर रहा है. स्टूडेंट्स परिणाम जारी किए जाने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
![TBSE 10th-12th Board Result 2021: त्रिपुरा बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का परिणाम आज, जानें कैसे करें रिजल्ट चेक TBSE 10th 12th Board Result 2021: Tripura Board 10th 12th class result today, know how to check result TBSE 10th-12th Board Result 2021: त्रिपुरा बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का परिणाम आज, जानें कैसे करें रिजल्ट चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/efc6455fdeada4c441456bb45d9382f0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) आज 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर रहा है. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://tbse.tripura.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं.
अन्य राज्य बोर्डों की तरह ही इस साल कोविड-19 की वजह से त्रिपुरा बोर्ड ने भी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी. त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा न होने की वजह से 73 हजार 818 छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट किया जाएगा. इनमें से 46 हजार 613 छात्र कक्षा 10 और 27 हजार 205 स्टूडेंट्स कक्षा 12 के हैं. बता दें कि त्रिपुरा बोर्ड माध्यमिक परीक्षा या कक्षा 10 की परीक्षा 19 मई 2021 से शुरू होने वाली थीं और उच्चतर माध्यमिक त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा या कक्षा 12 की परीक्षाएं 18 मई 2021 को शुरू होनी थीं. टीबीएसई त्रिपुरा बोर्ड की पेन-एंड-पेपर मोड में होने वाली बोर्ड परीक्षा पहले 1 मई को स्थगित की गई और फिर पूरी तरह से रद्द कर दी गई थी.
परिणाम से असंतुष्ट छात्र दे सकेंगे परीक्षा
गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षाएं न होने की वजह से छात्रों का आकलन करने के लिए TBSE ने ऑल्टरनेटिव इवैल्यूएशन क्राइटेरिया का उपयोग किया है.छात्रों का मूल्यांकन उनकी प्री-बोर्ड परीक्षाओं, आंतरिक मूल्यांकन और पिछले परीक्षा रिकॉर्ड के आधार पर किया गया है. वहीं बोर्ड ने कहा है कि जो स्टूडेंट्स परिणाम से असंतुष्ट होंगे उन्हें कोविड स्थिति में सुधार होने के बाद परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा.
10वीं और 12वी के छात्रों की मार्किंग का ये है फॉर्मूला
बता दें कि कक्षा 10 के छात्रों के लिए, प्री-बोर्ड परीक्षाओं के मार्क्स पर विचार किया गया है और जो परीक्षा नहीं दे पाए थे, उनके लिए कक्षा 9 की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों पर विचार किया गया है. वहीं कक्षा 12 के छात्रों का परिणाम 30: 30: 40 के फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें कक्षा 10 के हाईएस्ट स्कोरिंग सब्जेक्ट को 30% वेटेज, कक्षा 11 के हाईएस्ट स्कोरिंग विषय को भी 30% वेटेज व 12वीं कक्षा की इंटरनल या प्रैक्टिकल परीक्षा में मिले मार्क्स को 40 प्रतिशत वेटेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें
AHSEC 12th Result 2021: असम बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कैसे डाउनलोड करें मार्कशीट
UP Board 10th 12th Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं क्लास का परिणाम आज 3.30 बजे, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)