TBSE Board Exam 2021: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं की स्थगित
TBSE Board Exam 2021: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(TBSE) ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी है. स्थिति अनुकूल होने पर परीक्षा की नई तारीखें घोषित की जाएंगी.
त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(TBSE) ने देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है. जिसके बाद कक्षा 10वी और कक्षा 12 वीं दोनों की बोर्ड परीक्षा को अगली सूचना तक राज्य में स्थगित कर दिया गया है.
त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस संबंध में त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर आधिकारिक घोषणा की है. उन्होंने लिखा है, “टीबीएसई के निर्णय के अनुसार दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी स्टूडेंट्स को मेरा मैसेज है कि जब स्थिति अनुकूल होगी तब परीक्षा आयोजित की जाएगी. ”
परीक्षा की नई तारीख स्थिति अनुकूल होने पर जारी की जाएंगी
परीक्षा शुरू होने से दो सप्ताह पहले त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा 2021 के आयोजन के बारे में बोर्ड द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा. बता दे कि कक्षा 10 की परीक्षा 19 मई और कक्षा 12 की 18 मई, 2021 से शुरू होने वाली थी। परीक्षा पिछले वर्षों की तरह पेन और पेपर मोड में आयोजित की जानी थी।
सीबीएसई समेत कई राज्यों के बोर्ड ने परीक्षाएं की हैं स्थगित
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण सीबीएसई सहित देश के कई राज्यों के बोर्ड ने 10वीं और 12वी की परीक्षाएं या तो स्थगित कर दी हैं या कैंसिल कर दी है. फिलहाल सीबीएसई ने 10वीं के स्टूडेंट्स को पास करने के लिए अंक निर्धारण करने की नीति की घोषणा भी कर दी है. इसी के साथ उम्मीद है कि जून के तीसरे हफ्ते में सीबीएसई की 10वीं कक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
NEET-UG 2021: बेहतर रिजल्ट के लिए Exam में जाने से पहले इन जरूरी प्वाइंट्स का रखें ध्यान
CSEET 2021: 8 मई को होगी सीएसईईटी परीक्षा, ICSI ने रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड के लिए जारी की गाइडलाइन्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI