Happy Teachers Day 2021 Quotes: कहते है कि बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते है. जिस तरह कुम्हार गीली मिट्टी को आकार देता है उसी तरह शिक्षक बच्चों के गीले मन को एक आकार देता है. बच्चे मां-बाप के बाद सबसे ज्यादा समय टीचर्स के साथ बिताते हैं. यहीं वजह है कि हम सबके जीवन पर टीचर्स का बहुत प्रभाव होता है. देश के दूसरे राष्ट्रपति और शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का आज यानी 5 सितंबर को जन्मदिन है. उनके जन्मदिन को 'शिक्षक दिवस' (Teacher's Day) के रूप में मनाया जाता है. बता दें कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है.


इस खास मौके पर देश भर के स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में आज टीचर्स का सम्मान किया जाता है और उनके प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की जाती है. इस खास मौके पर आप भी अपने गुरुजनों को कुछ खास संदेश देना चाहते हैं तो इन संदेशों को शेयर कर सकते हैं.


गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः
गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म
तस्मै श्री गुरुवे नम:
इसका अर्थ है कि गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है, गुरु ही शंकर है.
गुरु ही साक्षात् भगवान हैं और उन सद्गुरु को मेरा प्रणाम है.


मां-बाप और उस्ताद सब है खुदा की रहमत,
है रोक-टोक उनकी हक में तुम्हारी नेमत.
इसका अर्थ है कि माता पिता और गुरु भगवान का दिया सबसे बड़ा आशीर्वाद है.
उनकी रोक टोक में हमारे उज्जवल भविष्य की कामना छुपी है.


गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,
गुरु बिन कोई न दूजा,
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
गुरु का स्थान जीवन में सबसे ऊंचा है और उनके बिना कोई और नहीं है.
गुरु के होने से जीवन की नाव पार हो जाती है और उनकी महिमा की कोई सीमा नहीं है.


गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां.
गुरु ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां.
कहते है कि गुरु के बिना जीवन में ज्ञान की कल्पना भी नहीं की जा सकती है,
और उनके ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती है.
जहां गुरु शिक्षा देता है वही शिष्य शिष्टाचार सीखते हैं.


जीवन के हर अंधेरे में रोशनी दिखाते हैं आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते हैं आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते हैं आप.
अर्थात जीवन में शिक्षक अंधेरे में रोशनी की तरह है.
जब जीवन का सभी रास्ता बंद हो जाए तो शिक्षक नया रास्ता हमें दिखाते है.
यह सिर्फ हमें किताबी ज्ञान जीवन जीना भी सिखाते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Kitchen Hacks: फ्रिज की सफाई करने में लगता है बहुत समय, इन आसान टिप्स से झटपट करें साफ


बरसात के मौसम में मच्छरों से हैं परेशान तो इन पांच पौधों को घर में लगाएं, आसपास भी नहीं फटकेंगे मच्छर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI