(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Teacher’s Day Card: इस शिक्षक दिवस अपने फेवरेट टीचर को दें हाथ से बना कार्ड, ऐसे लाएं उनके चेहरे पर मुस्कान
Teacher’s Day Card Ideas: इस शिक्षक दिवस पर अपने फेवरेट टीचर को ऐसा कार्ड दें जो उनके प्रति सम्मान और आपकी भावनाओं को भी दर्शाए. ये आइडिया आपकी मदद कर सकते हैं.
Impressive Teacher’s Day Card Ideas: कल टीचर्स डे है. इस मौके पर बहुत से स्टूडेंट्स अपने फेवरेट टीचर को या कई टीचर्स को ग्रीटिंग कार्ड देकर उनके प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट करते हैं. चूंकि इस मौके पर टीचर्स को बहुत से कोर्ड मिलते हैं तो स्टूडेंट्स के दिमाग में ये जरूर आता है कि उनका कार्ड सबसे अलग हो. उसमें कुछ ऐसा हो जो टीचर के चेहरे पर मुस्कान लाए और वे उसे संभालकर रखें. आज हम आपको साथ कुछ आइडियाज शेयर कर रहे हैं, जिनकी मदद से आप बढ़िया कार्ड बना सकते हैं.
कलर कांबिनेशन खास चुनें
अपने कार्ड को अट्रैक्टिव बनाने के लिए खास कलर कांबिनेशन चुनें. आप दो रंगों के चार्ट पेपर का इस्तेमाल करके कार्ड बना सकते हैं. ब्लू एंड पिंक, रेड एंड ब्लैक, ब्लू एंड व्हाइट, येलो एंड ब्लैक, ग्रीन एंड येलो कुछ ऐसे कलर हैं जिन पर जब कार्ड बनता है तो आंखों को बहुत खूबसूरत लगता है.
मोती और बीड्स से सजाएं
आप अपने कार्ड को स्पेशल टच देने के लिए कॉर्नर को या बॉर्डर को मोतियों, बीड्स या मिरर से सजा सकते हैं. छोटे-छोटे मिरर, बीड्स या सफेद मोती या किसी अलग कलर का रिबन भी किनारों पर लगा सकते हैं. इससे भी कार्ड की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे. इसके अलाव आप डेकोरेटिव मैटिरियल बाजार से खरीदकर भी कार्ड पर लगा सकते हैं.
ट्यूटोरियल ले सकते हैं
अगर कुछ समझ न आए ये स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानना चाहते हैं तो यूट्यूब पर कार्ड बनाने के वीडियो देख सकते हैं. इससे आपको कलर कांबिनेशन, डिजाइन, डेकोरेटिव मैटिरीयल की अच्छी जानकारी मिल जाएगी. अपनी हाथों से टीचर्स डे विशेज लिखकर आप कार्ड को और बढ़िया कर सकते हैं.
सबसे जरूरी बात
कार्ड की खूबसूरती बाहरी होती है पर उस पर लिखे संदेश उस सही मायने में खास बनाते हैं. अपने टीचर को पर्सनलाइज्ड कार्ड दे रहे हैं तो उसमे उनसे संबंधित कुछ सुंदर सी लिखें. ये उनके बारे में, आपके जीनव में उनके महत्व के बारे में या ऐसा कुछ भी हो सकता है. कोशिश करें कि जिस भी स्तर का लिख पाए लिखें पर कहीं से खासकर नेट से कॉपी करके शायरी टाइप चीजें न लिखें.
अगर न बना पाएं कार्ड
किसी भी ग्रीटिंग कार्ड में सबसे खास होता है उसमें लिखा मैटर. अगर किसी वजह से कार्ड नहीं बना पा रहे हैं या समय नहीं है तो निराश न हो. बाजार से रेडीमेड कार्ड लेकर उसमें अपने टीचर के लिए कुछ ऐसा लिखें जो उनके दिल को छू जाए. उनकी छोटी-छोटी तस्वीरें कलेक्ट करके उस पर पेस्ट कर सकते हैं, उनके साथ हुई पहली मुलाकात का वर्णन कर सकते हैं. किसी खास मौके पर उन्होंने आपके लिए कुछ किया हो तो उसे याद करके थैंक्स कह सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सफाईकर्मी की निकली भर्ती, 46 हजार ग्रेजुएट्स और पोस्ट ग्रेजुएट्स ने किया अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI