Best Teacher’s Day Speech: हमारे देश में हर साल 5 सितंबर के दन टीचर्स डे मनाया जाता है. ये दिन गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करने का बेहतरीन दिन होता है. इस दिन पर स्कूल, कॉलेजों और लगभग सभी छोटे-बड़े शिक्षक संस्थानों में कोई न कोई आयोजन होता है. कार्यक्रम की रूपरेखा ऐसी होती है कि टीचर्स के प्रति आदर-सम्मान व्यक्त किया जा सके और उनके महत्व को एक बार फिर से दोहराया जा सके.


शुरुआत करें किसी कोट से


इस दिन स्पीच दे रहे हैं तो अपने भाषण को खास बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें. इसमें सबसे पहली है कि शुरुआत किसी कोट से करें. जो कोट आपको पसंद हो, उसे कहने के बाद अपनी बात शुरू करें. यहां दो उदाहरण दिए जा रहे हैं, आप इस तरह की पंक्तियों की मदद से शुरुआत कर सकते हैं.


रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में


ऐसे गुरुओं को हम नमन करते हैं,


अर्श से फर्श पर पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर


ऐसे गुरुओं को हम सलाम करते हैं.


 


गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,


गुरु बिना कोई न दूजा,


गुरु करते सबकी नैय्या पार,


गुरु की महिमा सबसे अपार.


लंबा न हो भाषण


आपके भाषण से लोग बोर न हों और कनेक्टेड महसूस कर सकें इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखें. पहला तो ये कि बहुत समय न लें. कम समय में अपनी बात कहकर खत्म करें. दूसरा इतिहास की गलियों में ज्यादा वक्त न गुजारें. क्यों और कैसे पर बहुत समय खर्च न करें.


कनेक्ट करने की कोशिश करें


कोशिश करें कि स्पीच देते समय बहुत दार्शनिक मोड में न जाएं और जिन टीचर्स के लिए बात कर रहे हैं, उनसे कनेक्ट करने की कोशिश करें. अपने यहां के टीचर्स के बारे में व्यक्तिगत अचीवमेंट्स निकालकर आप उनकी बात कर सकते हैं. उनके पढ़ाने के तरीके को लेकर बात कर सकते हैं.


किसी समय पर उन्होंने किसी कैंडिडेट की मदद की हो उस पर बात हो सकती है. कैसे कोई सवाल किसी के समझ में नहीं आ रहा था पर अमुख टीचर ने समझाया तो सबको क्लियर हो गया, ऐसे मुद्दों पर बात हो सकती है.


वो कहें जो महसूस करते हों


कई बार लोग स्पीच देने के दौरान बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, तारीफों के पुल बांधते हैं और ऐसी चीजें कह देते हैं जो बिलकुल वास्तविक नहीं लगती. ऐसे भाषणों सो लोग बोर होने लगते हैं और सभी को पता होता है कि ये केवल शब्द हैं, सच्चाई नहीं. वहीं अगर आपकी स्पीच में टीचर्स के प्रति, उनके काम के प्रति सम्मान होगा और आप उसे सही से जाहिर कर पाएंगे तो हर किसी को अच्छा लगेगा. 


यह भी पढ़ें: ये हैं इंडिया के टॉप इंजीनियरिंग संस्थान, ऐसे ले सकते हैं दाखिला


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI