तेलांगनाः Telangana Board Inter Exam 2020 Hall Tickets Released: तेलांगना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने इंटर फर्स्ट ईयर (IPE) और इंटर सेकेंड ईयर (IPE) परीक्षाओं के हॉल टिकट जारी कर दिये हैं. ताजा जानकारी के अनुसार टीएस इंटर एग्जाम्स 04 मार्च 2020 से प्रारंभ हो जायेंगे. वे उम्मीदवार जो टीएस इंटर 2020 परीक्षा देने वाले हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का एड्रेस है www.tsbie.cgg.gov.in.
महत्वपूर्ण जानकारियां –
इंटर फर्स्ट ईयर के उम्मीदवारों को हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिये इंटर हॉल टिकट नंबर या एसएससी हॉल टिकट नंबर चाहिये होगा. वहीं इंटर सेकेंड ईयर उम्मीदवारों को अपना हॉल टिकट नंबर या फिर पिछले साल का हॉल टिकट नंबर चाहिये होगा. इनके होने पर ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.
जरूरी तारीखें –
तेलंगाना इंटरमीडिएट या टीएस आईपीई परीक्षा 4 मार्च से शुरू होगी और 23 मार्च, 2020 को समाप्त हो जायेगी. पहले साल के कैंडिडेट्स की परीक्षा आरंभ होगी 04 मार्च से और और दूसरे साल के उम्मीदवारों की 05 मार्च 2020 से.
टीएस इंटर परीक्षा 2020 का परिणाम अप्रैल में संभावित रूप से जारी किया जाएगा. वर्ष 2019 में, परिणाम 18 अप्रैल को घोषित कर दिया गया था. 2019 में, प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 59.8 प्रतिशत और दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए 65 प्रतिशत था. जबकि निजी उम्मीदवारों के लिए पास प्रतिशत 25.8 प्रतिशत था.
कैसे करें हॉल टिकट डाउनलोड –
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cgg.gov.in पर जाएं. वहां होम पेज पर हॉल टिकट रिलीज़ होते ही हॉल टिकट डाउनलोड लिंक दिखने लगेगा. उस लिंक पर क्लिक करें और सभी जरूरी जानकारियां डाल दें. ऐसा करते ही आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर दिख जायेगा. वहां से उसे डाउनलोड कर लें. इंटरमीडिएट हॉल टिकट इस वेबसाइट से भी डाउनलोड किये जा सकते हैं www.manabadi.co.in.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI