Telangana Exam Cancelled: 12वीं की परीक्षा रद्द, 11वीं के छात्र बिना परीक्षा अगली क्लास में होंगे प्रमोट
Telangana Exam Cancelled: तेलंगाना सरकार ने कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए 12वीं की बोर्ड परीक्षा को पहले ही रद्द कर दिया है वहीं अब ये फैसला लिया गया है कि इस साल बिना परीक्षा आयोजित किए 11वीं के छात्र-छात्राओं को 12वीं क्लास में प्रमोट किया जाएगा.
तेलंगाना सरकार ने एकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए 12वीं कक्षा की परीक्षा पहले ही रदद् कर दी है और अब कक्षा 11 के स्टूडेंट्स को 12वीं क्लास में प्रमोट करने क फैसला लिया है. राज्य सरकार ने ये घोषणा करते हुए ये भी कहा कि 12वीं कक्षा का रिजल्ट पूर्व-निर्धारित ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के आधार पर घोषित किया जाएगा. इसके साथ ही इंटमीडिएट परीक्षा बोर्ड के सेक्रेटरी को 11वीं क्लास के सभी स्टूडेंट्स को 12वीं कक्षा में प्रमोट करने के आदेश जारी करने का निर्देश भी दिया गया है. बता दें कि कक्षा 11 के छात्र अब क्लास अटेंड करने के लिए एलिजिबल होंगे.
हालांकि, सरकार ने घोषणा की है कि 11वीं कक्षा की परीक्षाएं जल्द या बाद में आयोजित की जाएंगी, और छात्रों को इन परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना होगा.
तेलंगाना सरकार ने अपने आदेश में ये कहा
बता दें कि तेलंगाना सरकार ने 14 जून को जारी किए गए अपने आदेश में कहा है कि, “ राज्य में महामारी की स्थिति को देखते हुए, सरकार ने एकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए 12वीं कक्षा की इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन को रद्द करने का निर्णय लिया है. 12वीं क्लास का परिणाम पूर्व-निर्धारित ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के आधार पर घोषित किए जाएंगे. सचिव, इंटरमीडिएट परीक्षा बोर्ड को निर्देशित किया जाता है सभी ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को बारहवीं कक्षा में पदोन्नत करने के आदेश जारी करें.”
सीबीएसई सहित कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षा रद्द की हैं
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 1 जून को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में CBSE की12वीं की परीक्षा को रद्द किया गया था. सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद कई राज्यों ने भी अपनी बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी है. फिलहाल सीबीएसई से लेकर राज्य बोर्ड परिणाम घोषित किए जाने की तैयारियों में व्यस्त हैं.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI