तेलंगाना PGECET 2021 के एडमिट कार्ड आज किए जाएंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) आज तेलंगाना स्टेट पोस्टग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के एडमिट कार्ड आज 2 बजे आधिकारिक वेबसाइट pgecet.tsche.ac.in पर जारी कर देगा.
तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) आज तेलंगाना स्टेट पोस्टग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PGECET ) 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर देगा. TS PGECET 2021 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट pgecet.tsche.ac.in पर जारी किया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है, "TSPGECET-2021, हॉल टिकट 05.08.2021, दोपहर 2 बजे से डाउनलोड किए जा सकते हैं."
TS PGECET हॉल टिकट पर परीक्षा तिथि, अलॉट किया गया स्लॉट, समय और एग्जाम सेंटर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी. बता दें कि TS PGECET परीक्षा 11 अगस्त से 14 अगस्त 2021 के बीच आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में हैदराबाद और वारंगल में दो सेशन में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.
ME, Mtech आदि कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित होती है TS PGECET 2021
गौरतलब है कि TS PGECET परीक्षा का आयोजन ME, MTech, MPharm, MArch और PharmD कोर्सेस में एडमिशन के लिए किया जाता है.TS PGECET परीक्षा का संचालन उस्मानिया विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है. तेलंगाना PGECET 2021 दो पालियों में दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. पहला सेशन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगा और दूसरा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. प्रवेश परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे.
TS PGECET 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स
1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pgecet.tsche.ac.in पर जाएं.
2-होमपेज पर, एप्लिकेशन सेक्शन तक स्क्रॉल करें और 'डाउनलोड हॉल टिकट' वाला लिंक सर्च करें.
3- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा.
4- एंट्रेंस एग्जाम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और जैसी डिटेल्स दर्ज करें.
5- अब आप 'सबमिट' टैब पर क्लिक करें और यह आपको इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक पर ले जाएगा.
6- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
MBOSE 10th-12th Result 2021: मेघालय बोर्ड की SSLC और HSSLC आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम आज, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI