Telangana SSC Hall Ticket 2020 Released: तेलांगाना के क्लास 10 के स्टूडेंट्स के लिये ताजा खबर यह है कि तेलांगना एजुकेशन बोर्ड ने क्लास 10 की बची परीक्षओं के लिये अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड रिलीज़ कर दिये हैं. तेलांगाना के वे स्टूडेंट्स जिन्हें इस साल एसएससी की परीक्षा देनी है, वे टीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि कोरोना वायरस और उससे बचाव के लिये लॉकडाउन की वजह से बाकी राज्यों की तरह तेलांगना की भी क्लास 10 की परीक्षाएं बीच में ही रह गयी थीं. हालांकि अभी परीक्षा तिथियों के विषय में कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुयी है पर ऐसा माना जा रहा है कि मई महीने के अंत तक तेलांगना की कक्षा दस की परीक्षाएं संपन्न करायी जा सकती हैं. ये परीक्षाएं मई महीने के अंत से शुरू होकर जून महीने के मध्य तक चलने का अंदाजा है. बीएसई तेलांगना ने एसएससी हॉल टिकट्स अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज़ किये हैं, जहां से उन्हें डाउनलोड किया जा सकता है. ऐसा करने के लिये तेलांगाना बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.bse.telangana.gov.in. यहां यह भी बताना जरूरी है कि ये हॉल टिकट्स रेग्यूलर, प्राइवेट, वोकेशनल स्ट्रीम स्टूडेंट्स, ओपेन स्कूल स्टूडेंट्स सभी के लिये हैं. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि हाईकोर्ट ने तेलांगना सरकार को परीक्षा रोकने के आदेश दिये थे, इसलिये परीक्षा की तारीखें भी उनसे मशवरा करने के बाद ही जारी होंगी.


ऐसे करें एसएससी हॉल टिकट 2020 डाउनलोड –




  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.

  • वहां SSC Exam Hall Ticket 2020 नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही आपको एक नये पेज पर ले जाया जाएगा जिस पर चार ऑप्शन दिये होंगे रेग्यूलर/ प्राइवेट/ वोकेशनल/ ओएसएससी

  • अपने जरूरत के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन पेज पर जायें.

  • इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू से डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करें.

  • ड्रॉप डाउन मेन्यू से अपना स्कूल सेलेक्ट करें.

  • एप्लीकेशन फॉर्म में जो भरा है, वही नाम यहां डालें और डेट ऑफ बर्थ भी.

  • डिटेल्स वैरीफाई करें और डाउनलोड हॉल टिकट ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद हॉल टिकट की पीडीएफ की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर लें. चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI