स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, तेलंगाना ने सभी SSC या कक्षा 10 / OSSC / वोकेशनल स्टूडेंट्स को पास घोषित करने का फैसला किया है. एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि, सरकार ने राज्य में कोविड -19 महामारी की स्थिति की समीक्षा की और उसके बाद  10 वीं कक्षा के सभी छात्रों के लिए परिणाम घोषित करने का फैसला किया गया. राज्य सरकार ने इंटरनल असेसमेंट  के आधार पर कक्षा 10 के परिणाम को प्रोसेस करने का आदेश जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि 10 वीं कक्षा के सभी स्टूडेंट्स का परिणाम पास घोषित किया जाए. वहीं विभाग ने इंटनल असेसमेंट के 20 प्रतिशत अंक को 100 प्रतिशत अंकों तक बढ़ाने का फैसला किया. ”


कोरोना महामारी के चलते लिया गया फैसला


बता दें कि तेलंगाना सरकार द्वारा 17 मई से होने वाली एसएससी परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लेने के बाद यह फैसला लिया गया. स्कूल शिक्षा विभाग के एक ज्ञापन में कहा गया है कि यह निर्णय राज्य में कोरोना महामारी की स्थिति के मद्देनजर लिया गया है. इसके साथ ही बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 14 अप्रैल को जारी नोटिफिकेशन में कहा था कि कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को ड्राप कर दिया गया है और 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा स्थगित कर दी गई है.


तेलंगाना SSC Result 2021: इंटरनल असेसमेंट क्राइटेरिया


स्टूडेंट्स को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर  20 प्रतिशत मार्क्स के लिए उनकी परफॉर्मेंस के बेस पर ग्रेड दिए जाएंगे.  


COVID 19 के कारण स्कूलों को दो के बजाय एक फॉर्मेटिव मूल्यांकन पर विचार करना चाहिए.


इंटरनल असेसमेंट के 20% अंकों को 100% अंकों तक बढ़ाया जाएगा.


परिणाम घोषित किए जाने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें


जिन छात्रों ने संबंधित परीक्षा दी है, वे बीएसई तेलंगाना द्वारा परिणाम अपलोड किए जाने के बाद अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइटbse.telangana.gov.in, results.cgg.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्कोर देखने के लिए स्टूडेंट्स को टीएस एसएससी हॉल टिकट के साथ लॉगिन करना होगा.


एग्जाम के लिए उपस्थित होने वाले 5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद वेबसाइट- bse.telangana.gov.in और results.cgg.gov.in पर जाकर परिणामों की जांच कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Jammu and Kashmir: कोविड की वजह से माता-पिता को खो चुके बच्चों को स्पेशल स्कॉलरशिप देगी सरकार


DU के हंसराज कॉलेज ने दिया हॉस्टल को केविड केयर सेंटर में बदलने का ऑफर, कॉलेज में RT-PCR टेस्टिंग सेंटर भी बना


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI