Telangana SSC Results 2020 Declared: डायरेक्ट्रेट ऑफ गर्वनमेंट एजुकेशन, तेलंगाना स्टेट ने आज टीएस एसएससी मार्च 2020 रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. तेलंगाना एसएससी एग्जाम्स 2020 के ग्रेड्स और मार्क्स मेमो, बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. जो कैंडिडेट इस साल एसएससी में रजिस्टर्ड हुए हों, वे तेलंगाना बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए टीएस बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है www.bse.telangana.gov.in.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल तेलंगाना एसएससी के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के ही पास किया गया है. उन्हें इंटर्नल ऐसेसमेंट के बेसिस पर मार्क्स दिए गए हैं. दरअसल कोविड -19 की वजह से कई बार तेलंगाना बोर्ड ने परीक्षाएं टाली और उनकी डेट्स भी बदलीं पर कई कोशिशों के बाद भी एग्जाम कंडक्ट नहीं हो पाये. अंत में तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर के चंद्रशेखर राव ने परीक्षा कैंसिल करने का फैसला सुनाया.


कई बार हुई थी परीक्षा कैंसिल –


तेलंगाना एसएससी के एग्जाम 23 मार्च 2020 से शुरू होने थे और खत्म होने थे 06 अप्रैल 2020 को. लेकिन तभी 20 मार्च को तेलंगाना हाईकोर्ट ने परीक्षा पोस्टपोन करने के निर्देश दे दिए. कोविड 19 की वजह से कोर्ट ने यह फैसला सुनाया था. इसके बाद तेलंगाना बोर्ड ने मई में फिर से परीक्षा का बदला हुआ शेड्यूल निकाला, जिसके तहत 08 जून 2020 से 05 जुलाई 2020 के मध्य परीक्षा कराने की बात कही गयी. लेकिन कोरोना केसेस में सुधार आने या गिरावट आने के बजाय मार्च के मुकाबले उछाल आने से तेलंगाना के मुख्यमंत्री को परीक्षा कैंसिल करने का फैसला लेना पड़ा. उन्होंने इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर स्टूडेंट्स को पास करने की बात कही. इसी आधार पर आज तेलंगाना बोर्ड का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया है. स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए तारीखें घोषित, पढ़ें डिटेल्स 

उत्तराखंड बोर्ड की बची हुईं परीक्षाएं आज से शुरू हुईं, कंटेनमेंट ज़ोन के भीतर नहीं होंगे एग्जाम 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI