TS EdCET 2021 Result : तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने तेलंगाना स्टेट एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 (TS EdCET 2021) के नतीजे जारी कर दिये हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि का यूज करके आधिकारिक वेबसाइट edce.tsche.ac.in पर जाकर अपना रैंक कार्ड चेक कर सकते हैं.


 BEd (दो वर्ष) के कोर्स में ले सकते हैं एडमिशन
परीक्षा 24 और 25 अगस्त को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे और दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की गई थी. TS EdCET -2021 का आयोजन उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद द्वारा तेलंगाना राज्य उच्च शिक्षा परिषद की ओर से एकेडमिक ईयर 2021-2022 के लिए तेलंगाना राज्य में कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएड (दो वर्ष) के रेगुलर कोर्सेज में एडमिशन के लिए किया जाता है.


TS EdCET -2021 का परिणाम कैसे करें डाउनलोड



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट edce.tsche.ac.in  पर जाएं.

  • होमपेज पर, एप्लिकेशन टैब के अंडर “डाउनलोड रैंक कार्ड” पर क्लिक करें.

  • अपने हॉल टिकट नंबर, जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें

  • रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.


TS EdCET -2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू हुई थी और 12 अगस्त  2021 को समाप्त हुई थी. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


ये भी पढ़ें


SSC Selection Post Phase IX 2021: 3261 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 28 अक्टूबर तक करें आवेदन


NEET Answer Key 2021: नीट आंसर-की 2021 आज जारी किए जाने की उम्मीद, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट



 
 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI