तेलंगाना स्टेट पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PGECET) 2021 के पहले राउंड की काउंसलिंग 4 अक्टूबर से शुरू होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार TS PGECET 2021 डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया 4 से 18 अक्टूबर तक होगी. एमई / एमटेक / एम फार्मा / फार्म डी (PB) / March प्रोग्राम के लिए TS PGECET 2021 काउंसलिंग राउंड ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा और आज एडमिशन नोटिस जारी किए जाने की उम्मीद है.


216 कॉलेजों में 10480 सीटों के लिए एडमिशन प्रक्रिया आयोजित की गई है
इस साल 216 कॉलेजों में 10480 सीटों के लिए एडमिशन प्रक्रिया की जाएगी. इनमें कुल 83 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं जिनमें 6437 ME और MTech सीटें हैंवहीं 101 फार्मेसी कॉलेज हैं जिनमें 3593 एम फार्मा सीटें हैं और 250 फार्मेसी कॉलेजों में 250 फार्म डी (पीबी) सीटें हैं.


TS PGECET 2021 के परिणाम 6 सितंबर को घोषित किए गए थे
जिन छात्रों ने TS PGECET 2021 परीक्षा क्वालीफाई की हैवे काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित होने के लिए एलिजिबल हैं. TS PGECET 2021 के परिणाम 6 सितंबर को घोषित किए गए थे और परीक्षा 11 अगस्त से 14 अगस्त तक उस्मानिया विश्वविद्यालयहैदराबाद द्वारा तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) की ओर से आयोजित की गई थी. परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई थी और परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी.
तेलंगाना स्टेट पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PGECET) 2021 एक स्टेट लेवल परीक्षा है जो 2021-22 एकेडमिक ईयर के लिए टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर   फार्मेसी के क्षेत्र में विभिन्न पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.


ये भी पढ़ें


Eastern Railway Recruitment 2021: पूर्व रेलवे में अप्रेंटिस के सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, 10वीं पास युवा करें 4 अक्टूबर से आवेदन


JNVST Result 2021 Declared: नवोदय विद्यालय समिति ने जारी किया कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, यहां करें चेक



 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI