TS PGCET Result 2021: तेलंगाना स्टेट पोस्टग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक
TS PGCET Result 2021: उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने TS PGCET परिणाम 2021 घोषित कर दिया है.उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgecet.tsche.ac.in से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.
तेलंगाना स्टेट पोस्टग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PGCET) 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. अपने परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgecet.tsche.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
TS PGCET 2021 का आयोजन उस्मानिया विश्वविद्यालय द्वारा तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE)की ओर से किया गया था. परिणाम TSCHE द्वारा घोषित किया गया है. उम्मीदवार ध्यान दें कि TS PGCET 2021 रिजल्ट अन्य वेबसाइटों जैसे magabadi.co.in पर भी उपलब्ध है.
कई कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित होती है TS PGCET परीक्षा
बता दें कि TS PGCET परीक्षा इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, फार्मेसी और टेक्नोलॉजी के विभिन्न कोर्सेज में उम्मीदवारों के एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.परीक्षा 11 अगस्त से 14 अगस्त तक दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई थी.
TS PGCET 2021 परिणाम कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pgecet.tsche.ac.inपर जाएं.
- वेबसाइट पर डाउनलोड रैंक कार्ड वाले नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर एक नई विंडो दिखाई देगी. परिणाम चेक करने के लिए हॉल टिकट नंबर, पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
- इसके बाद उम्मीदवार अपनी रैंक देख सकेंगे.
- उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए रैंक कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लेकर रखना चाहिए.
रिजल्ट डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा
काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में ज्यादा अपडेट के लिए उम्मीदवारों को TS PGCET की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए. गौरतलब है कि TS PGCET परीक्षा एमसीक्यू बेस्ड थी. इसके अलावा, परीक्षा के लिए कट-ऑफ 30 अंक है. एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई क्वालिफाइंग मार्क्स नहीं हैं. रिजल्ट में उम्मीदवारों की रैंक, प्राप्त की गई संख्या, उनका पर्सेंटाइल और उम्मीदवार की योग्यता की स्थिति शामिल होती है. उम्मीदवारों ये भी ध्यान रखें कि रिज्लट केवल ऑनलाइन मोड में ही चेक और डाउनलोड किया जा सकता है, किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से रिजल्ट नहीं भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें
JEE Main Session 4 Answer Key: JEE Main सेशन 4 की आंसर-की जारी, जानें कैसे उठा सकते हैं ऑब्जेक्शन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI