REET Answer Key 2022: राजस्थान टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (Rajasthan Teacher Eligibility Test) 2022 की आंसर की तय समय में जारी कर दी जाएगी है. उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर), reetbser2022.in की एग्जाम वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं. आरईईटी 2022 की क्वेश्चन बुकलेट उम्मीदवारों के लिए reetbser2022.in पर उपलब्ध करा दी गई है. इसके बाद, आंसर की प्रकाशित की जाएगी, उसके बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.


उम्मीदवार पेपर 1 के लिए सुबह की शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और पेपर II दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित हुए थे. दोनों पालियों के लिए राजस्थान टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (रीट 2022) question booklet क्वेश्चन बुकलेट जारी कर दिया गया है. उमीदवार इन्हें आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं. वहीं कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की चेक कर सकेंगे. रीट परीक्षा की आंसर-की आज जारी हो सकती है. 


इन स्टेप्स से करें चेक



  • जारी होने के बाद रीट परीक्षा 2022 की आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी reetbser2020.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – Click to view answer key 2022.

  • इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर रीट परीक्षा की आंसर-की की पीडीएफ दिख जाएगी.

  • यहां से आंसर चेक करें और पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें.

  • चाहें तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • आंसर-की पर आपत्ति भी ऑनलाइन ही की जा सकती है.

  • तय समय के अंदर आपत्ति कर दें.

  • आंसर-की के कुछ समय बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी और अंत में नतीजे प्रकाशित होंगे. इसमें कुछ समय लग सकता है.


यह भी पढ़ें:


PPSC Recruitment 2022: पंजाब में निकले Building Inspector के पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, जानें ताजा अपडेट 


DU SOL Admissions 2022: डीयू के ओपेन स्कूल ऑफ लर्निंग में इस तारीख से शुरू हो सकती है एडमिशन प्रक्रिया, ये वजह है देरी की 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI