देश में अगर टॉप के अमीरों की बात करें तो कुछ गिने-चुने परिवार ही हैं, जिनके पास हिंदुस्तान की ज्यादातर दौलत‌ है। इनके निजी जीवन और उनके परिवार के बारे में सभी जानना चाहते हैं। आज हम आपको इन धनकुबेरों के बच्चों की शिक्षा और उनकी स्कूल कॉलेज में लगने वाली फीस के बारे में बताएंगे। अगर आप सोच रहे हैं कि इन अमीर घरानों के बच्चे भी हमारी आपकी तरह किसी नॉर्मल से स्कूल में पढ़ते हैं, तो आप गलत हैं। यह लोग जिन स्कूल और कॉलेजों में पढ़ते हैं, वहां दुनिया की तमाम सुख सुविधाएं होती हैं। इस वजह से यहां लगने वाली फीस भी लाखों में होती है। तो चलिए जानते हैं कि देश के टॉप अमीर परिवारों के बच्चे किन स्कूल कॉलेजों से पढ़े लिखे हैं।


आकाश अंबानी की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है


आकाश अंबानी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। जबकि Brown University से Economics सब्जेक्ट में उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में KG से लेकर क्लास 7 तक की फीस 1 लाख 70 हजार रुपए है। वहीं 8th से 10th क्लास तक की फीस 1 लाख 85 हजार रुपए बताई जाती है। जबकि, 8th से 10th क्लास तक की फीस 4 लाख 48 हजार रुपए बताई जाती है। ब्राउन यूनिवर्सिटी की फीस की बात करें तो यहां सालाना फीस तकरीबन 50 से 55 लाख के बीच है।


अनंत अंबानी की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है


अनंत अंबानी ने अपनी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। इन्होंने भी अमेरिका की Brown University से अपनी ग्रेजुएशन की है। ब्राउन यूनिवर्सिटी में सालाना फीस तकरीबन 50 से 55 लाख के है। हालांकि, सब्जेक्ट के हिसाब से फीस ऊपर-नीचे हो सकती है।


ईशा अंबानी की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है


ईशा अंबानी ने भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। उन्होंने Yale यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन किया है। ईशा ने Stanford यूनिवर्सिटी से MBA किया है। Yale यूनिवर्सिटी में एक साल की फीस लगभग 50 लाख रुपए है। जबकि Stanford यूनिवर्सिटी में सालाना MBA की फीस तकरीबन 62 लाख रुपए है।


करण अडानी की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है


करण अडानी, गौतम अडानी के बड़े बेटे हैं। इन्होंने अमेरिका की Purdue University से Economics में ग्रेजुएशन की है। यहा सालाना फीस लगभग 37 लाख रुपए है।


जीत अडानी की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है


जीत अडानी गौतम अडानी के छोटे बेटे हैं इन्होंने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज में ग्रेजुएशन किया है। यहां सालाना फीस लगभग 55 से 60 लाख रुपए तक है। हालांकि, अलग-अलग विषय के साथ यहां भी फीस का स्ट्रक्चर बदलता रहता है।


अनन्या बिड़ला की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है


अनन्या बिड़ला, आदित्य बिड़ला की बेटी हैं। इन्होंने यूनाइटेड किंगडम के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से Economics की पढ़ाई की है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में सालाना फीस लगभग 42 से 50 लाख रुपए के बीच है। 


आदित्य मित्तल की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है


आदित्य मित्तल लक्ष्मी निवास मित्तल के बेटे हैं। इन्होंने जकार्ता इंटरनेशनल स्कूल से हाई स्कूल की पढ़ाई की है। बाद में उन्होंने अमेरिका के पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से Economics में ग्रेजुएशन की। आपको बता दें जकार्ता इंटरनेशनल स्कूल के फीस लाखों में है।


ये भी पढ़ें: Alum Benefits: घर में रखा ये मामूली सफेद पत्थर कई बीमारियों को जड़ से करता है दूर, जानें हैरान करने वाले फायदे 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI