(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CGBSE 12th Result 2021: छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड का परिणाम आज, इस तरह देखें रिजल्ट
CGBSE Chhattisgarh Board 12th Result 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर रहा है. आज 12 बजे रिजल्ट आ जाने की संभावना है. बोर्ड की वेबसाइट पर इसे देखा जा सकता है.
CGBSE Chhattisgarh Board 12th Result 2021: 12 वीं कक्षा के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) आज परिणाम जारी करेगा. उम्मीद है कि बोर्ड 12 बजे परिणाम जारी कर देगा. जैसे ही परिणाम की घोषणा होगी, स्टूडेंट्स CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे देख सकेंगे. परिणाम को चेक करने और रिजल्ट को देखने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी. ये दोनों नंबर स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड में अंकित है.
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने परीक्षा आयोजित की थी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उन कुछ चुनिंदा बोर्डों में शामिल हैं, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा आयोजित करने के बाद परिणाम घोषित कर रहा है. वरना CBSE और CISCE की तरह ही महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल सहित कई बोर्डों ने परीक्षा आयोजित किए बिना वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर स्टूडेंट्स के रिजल्ट को देने का फैसला लिया है. देश के कई राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते प्रसार के कारण बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था.
1 से 5 जून के बीच हुई थी परीक्षा
हालांकि छत्तीसगढ़ में 12वीं के छात्रों ने कोविड के कारण अपने-अपने घरों से ही परीक्षाएं दी थीं. ये परीक्षाएं एक जून से पांच जून के बीच आयोजित की गई थीं. छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं की कॉपी उपलब्ध करा दिए गए थे. पांच दिनों के अंदर इन उत्तर पुस्तिकाओं में जवाब लिखकर इन्हें भेजने के लिए कहा गया था. छत्तीसगढ़ बोर्ड ने पहले ही 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इनमें से 95.66 प्रतिशत बच्चों ने प्रथम श्रेणी में सफलता अर्जित की.
12वीं परीक्षा का परिणाम इस तरह देखें-
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in को खोलें.
इसके बाद 12वीं एग्जाम रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
नया पेज खुलने के बाद रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉग इन करें.
इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें. यहां रिजल्ट दिख जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI