CUET Exam 2022: सीयूईटी बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा, पहले स्थान पर जानें कौन
CUET Exam 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी 2022 (CUET 2022) ने पहले साल ही रिकार्ड बनाते हुए देश की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा बन गई है.
CUET Exam 2022: देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी 2022 (CUET 2022) ने पहले साल ही रिकार्ड बनाते हुए देश की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा बन गई है. वहीं पहली सबसे बड़ी नीट यूजी है. जिसमें 18 लाख से ज्यादा छात्रों ने नीट के लिए फॉर्म भरा था. यह संख्या किसी भी एग्जाम के इतिहास में सबसे ज्यादा है. सीयूईटी से आगे पहले नंबर पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक यानी NEET UG है.
इतने लाख आवेदन प्राप्त हुए
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) के लिए आखिरी तारीख तक कुल 11 लाख, 51 हजार, 319 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से 9 लाख, 13 हजार, 540 छात्रों ने ऑनलाइन फीस जमा करवा दी है. यानी की इनका पंजीयन पूर्ण हो गया है और ऐसा कहा जा सकता है कि ये परीक्षा में शामिल होंगे. बता दें कि CUET UG 2022 के लिए प्राप्त आवेदन में 44 फीसदी आवेदनकर्ता लड़कियां हैं. वहीं, अनारक्षित वर्ग के छात्रों की संख्या 47 फीसदी है. सीयूईटी परीक्षा देने वाले कम से कम 98 प्रतिशत उम्मीदवारों को उनकी पसंद के शहर में परीक्षा केंद्र आवंटित किये जायेंगे.
परीक्षा की अवधि 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई
CUET-UG का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा. परीक्षा का पहला चरण 15 जुलाई से 20 अगस्त तक पूरे शहर में आयोजित की जाएगी. पूरे भारत के 500 शहरों और भारत के बाहर 10 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगा. इसमें साढ़े 14 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे. प्रथम स्लॉट में करीब 8 लाख और दूसरे में साढ़े छह लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे. इस परीक्षा के आधार पर ही छात्रों को यूनिवर्सिटी (University) में प्रवेश मिलेगा. यह परीक्षा 15 जुलाई से 20 अगस्त के बीच आयोजित होगी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI