केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' 17 मई को कोविड -19 की स्थिति, ऑनलाइन शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए सभी राज्य शिक्षा सचिवों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से इस बात की जानकारी मिली है. देशभर में स्कूल और कॉलेज कोविड-19 महामारी के कारण बंद कर दिए गए हैं और क्लासेज ऑनलाइन आयोजित की जा रही हैं. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए नए शैक्षणिक सत्र के भी ऑनलाइन होने की उम्मीद है. केंद्रीय मंत्री से ऑनलाइन शिक्षा में हुए बदलाव की समीक्षा करने और बैठक में भविष्य के रोडमैप को तैयार करने की उम्मीद है.


जानकारी के मुताबिक, शिक्षा मंत्रालय देश में कोविड -19 के बढ़ते मामलों के बीच 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने पर विचार कर रहा है. हालांकि, इसको लेकर अभी अंतिम फैसला लेना अभी बाकी है. इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अधिकारियों और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पिछले महीने एक बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था और बताया कि जून 2021 में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.


अधिकांश राज्यों के स्कूलों में चल रही गर्मी की छुट्टी 


बता दें कि अधिकांश राज्यों में इस समय स्कूलों ने गर्मी की छुट्टी देने और ऑनलाइन क्लासेज स्थगित करने का फैसला लिया है. दिल्ली बोर्ड की परीक्षाएं, जो 11 मई से होनी थीं, अब 20 अप्रैल से आगे बढ़ा दी गई हैं. हरियाणा ने भी 22 अप्रैल से 31 मई तक छात्रों के लिए गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा की है. वहीं, राजस्थान और पश्चिम बंगाल ने भी गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा की है.


ये भी पढ़ें :-


Lockdown in UP Extended: योगी सरकार ने लिया फैसला, 24 मई तक राज्य में बढ़ा आंशिक कर्फ्यू  


Cyclone Tauktae LIVE: कर्नाटक के तट से टकराया चक्रवात 'तौकते', गुजरात में 17-18 मई को रद्द रहेंगी कई ट्रेनें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI