Jammu and Kashmir College Reopening: जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को छात्रों और कर्मचारियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के अधीन कॉलेजों को फिर से खोलने का आदेश जारी कर दिया. शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग की सचिव सुषमा चौहान ने आदेश जारी किया किया था जिसमें कहा गया कि सभी स्टाफ सदस्यों और स्टूडेंट्स को कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद ही कॉलेजों में फिजिकल मोड में कक्षाएं लगाई जा सकेंगी. इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना भी अनिवार्य होगा.


सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य


आदेश के अनुसार जम्मू-कश्मीर के सरकारी डिग्री कॉलेज संबंधित डिप्टी कमिश्नर की विशिष्ट अनुमति के अधीन फिर से खुलेंगे,” आदेश में कहा गया है, “इसके अलावा, संबंधित संस्थान के प्रमुख को यह सुनिश्चित करना होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 प्रोटोकॉल से संबंधित दिशानिर्देश का अक्षरश: पालन किया जाए."


शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर में संक्रमण के 173 नए मामले आए


अधिकारियों के मुताबिक  जम्मू और कश्मीर में शुक्रवार को कोविड​​​​-19 के 173 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे संक्रमण की संख्या 3 लाख 26 हजार 653 हो गई, जबकि पिछले 24 घंटों में वायरस के कारण एक मौत हुई जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 4412 हो गई. कोविड के ताजा मामलों में  23 जम्मू संभाग से और 150 केंद्र शासित प्रदेश के कश्मीर संभाग से थे.


सक्रिय मामलों से ज्यादा है रिकवरी


श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 80 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद बडगाम जिले में 21 मामले दर्ज किए गए. केंद्र शासित प्रदेश में 1293 सक्रिय मामले थे क्योंकि रिकवरी ताजा मामलों से ज्यादा है. अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल महामारी के प्रकोप के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3 लाख 20 हजार 948 हो गई है.


ये भी पढ़ें


APSSB CGLE Result 2021: कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2021 का फाइनल परिणाम जारी, इन स्टेप्स से करें चेक


NIRF Ranking 2021: IISc बेंगलुरु है देश की नंबर 1 यूनिवर्सिटी, यहां चेक करें टॉप 10 विश्वविद्यालयों की लिस्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI