NAT Exam 2021 Registration Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 18 अक्टूबर 2021 यानी आज नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (NAT) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगी. परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को इंटरनेट बेस्ड एग्जाम के रूप में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अपने पसंदीदा लोकेशन से डेस्कटॉपमोबाइल फोनलैपटॉप आदि का यूज करके एग्जाम में शामिल हो सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक NAT 2021 के लिए अप्लाई नहीं किया है उनके पास आज भर का मौका है फौरन आधिकारिक वेबसाइट nat.nta.ac.in पर जाकर अप्लाई कर दें. NAT 13 से 25 वर्ष की आयु के छात्रों के लिए एक नेशनल लेवल का "एबिलिटी प्रोफाइलर एग्जाम" है. ये परीक्षा छात्रों को सही इंस्टीट्यूट और स्किल टेस्ट में शामिल होने के लिए गाइड करने के लिए डिज़ाइन की गई है.


परीक्षा एकेडमिक्स के अलावा अन्य स्किल हासिल करने में करेगी मदद
छात्रों को एकेडमिक्स के अलावा अन्य नॉलेज और स्किल हासिल करने में मदद करने के मकसद से ये परीक्षा शुरू की गई है. एजेंसी ने कहा है कि एकेडमिक नॉलिज और स्किल के अलावाछात्रों को भविष्य के लिए इन स्किल को भी सीखना चाहिए जैसे कि टेक्निकल स्किलक्रिएटिवइमोशनल इंटेलिजेंस (EQ), एनालिटिकल थिंकिंगग्रोथ माइंडसेटडिसीजन मेकिंगइंटरपर्सनल कम्युनिकेशन और एडेप्टेबिलिटी.


23 और 24 अक्टूबर 2021 को है परीक्षा
ये परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी और इसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं है. एग्जाम नौ डोमेन में छात्रों का टेस्ट करेगी – क्रिटिकल रीडिंग एबिलिटीन्यूमेरिकल एबिलिटीएब्सट्रैक्ट रीजनिंगएनालिटिकल रीजनिंगस्पैटियल एलिजिबिलिटीफाइंडिंग इरेगुलेरिटीजडाटा इंटरप्रिटेशनवर्बल एबिलिटीफिजिकल एंड मैकेनिकल एनालिसिस.


चार लेवल में आयोजित की जाएगी परीक्षा
प्रत्येक डोमेन में 1 अंक के 10 प्रश्न हैं. वहीं टेस्ट की अवधि 2 घंटे है और कुल 90 मार्क्स की है.ये परीक्षा चार लेवल में आयोजित की जाएगी. लेवल 1- 13-15 वर्ष, लेवल 2- 16-18 वर्ष, लेवल 3, 19-21 वर्ष और लेवल 4- 22-25 वर्ष.


ये भी पढ़ें


CBSE Date Sheet 2022 :10वीं-12वीं टर्म 1 बोर्ड परीक्षा की डेटशीट आज होगी जारी, नवंबर-दिसंबर में है एग्जाम


DU Admission 2021: तीसरी कट-ऑफ के तहत आज से एडमिशन शुरू, अब तक 50 हजार से ज्यादा छात्रों का हुआ दाखिला



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI