NEET PG 2022: नीट पीजी काउंसलिंग की तारीख घोषित, यहां देखें शेड्यूल डिटेल्स
NEET PG Counselling Schedule 2022: पहले दौर की काउंसलिंग 1 सितंबर से शुरू होगी. अभ्यर्थी काउंसलिंग पंजीकरण और शुल्क भुगतान 4 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं.
NEET PG, MDS Counselling Schedule 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट पीजी और एमडीएश 2022 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके लिए काउंसलिंग का प्रक्रिया 1 सितंबर 2022 से शुरू होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic पर जारी काउंसलिंग संबंधित सारी शेड्यूल डिटेल्स को चेक कर सकते हैं.
जारी शेड्यूल के अनुसार 50 फीसदी अखिल भारतीय कोटा सीटों और डीम्ड, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, एएफएमएस और पीजी डीएनबी सीटों की सभी सीटों के लिए पहले दौर की काउंसलिंग 1 सितंबर से शुरू होगी. अभ्यर्थी काउंसलिंग पंजीकरण और शुल्क भुगतान 4 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं. उम्मीदवार 2 सितंबर 2022 से लेकर 5 सितंबर 2022 तक मेडिकल कॉलेजों की अपनी पसंद भर सकते हैं और लॉक कर सकते हैं. सीट आवंटन परिणाम 8 सितंबर को घोषित किया जाएगा और चयनित अभ्यर्थी 9 से 13 सितंबर तक प्रवेश के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं. नीट पीजी काउंसलिंग के कुल 4 राउंड होंगे. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
नीट पीजी परीक्षा 2022 का आयोजन 21 मई 2022 को किया गया था और नतीजे 1 जून 2022 को घोषित किए गए थे. परीक्षा सुबह 9 बजे से सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी. परीक्षा में कुल 300 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे गए है. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) और पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश मिलेगा.वहीं नीट पीजी परीक्षा को स्थगित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी, जिसे कोर्ट से खारिज कर दिया था और परीक्षा का आयोजन निर्धारित समय पर किया गया था.
Government Jobs 2022: पंजाब में निकली जूनियर ऑडिटर के 75 पदों पर भर्ती, आवेदन करने का आखिरी मौका आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI