तीन घंटे से ज्यादा लगते हैं इस अकेले शब्द को पढ़ने में, ये है वर्ल्ड का सबसे लंबा शब्द
वहीं अगर हम बात करें दुनिया के सबसे लंबे शब्द कि जिसे डिक्शनरी में शामिल किया गया है तो वो है 'pneumonoultramicroscopicsilicovolcanoconiosis'. ये शब्द फेफड़े की एक बीमारी का नाम है.
![तीन घंटे से ज्यादा लगते हैं इस अकेले शब्द को पढ़ने में, ये है वर्ल्ड का सबसे लंबा शब्द The name of a protein found in humans is the longest word in the world तीन घंटे से ज्यादा लगते हैं इस अकेले शब्द को पढ़ने में, ये है वर्ल्ड का सबसे लंबा शब्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/dab763448bce4470a8c219387cb42c191681829014344617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कई बार आपने सुना होगा कि कुछ लोगों के नाम इतने अटपटे और बड़े होते हैं कि उन्हें पढ़ने में दिमाग घूम जाता है. इसी तरह कुछ शहरों और गांवों के नाम भी होते हैं. लेकिन आज हम जिस शब्द की बात कर रहे हैं, उसे पढ़ना किसी आम इंसान के बस की बात नहीं है, क्योंकि इसे पढ़ने में एक दो नहीं बल्कि पूरे तीन घंटे से ज्यादा का समय लगता है. सबसे बड़ी बात की इस एक शब्द में कुल एक लाख नब्बे हजार लेटर्स हैं. इसी शब्द को दुनिया का सबसे लंबा शब्द कहा गया है.
किस चीज का नाम है सबसे बड़ा
दुनिया का सबसे बड़ा जो शब्द है वो इंसानों में पाया जाने वाला एक खास तरह का प्रोटीन है. इस शब्द की शुरुआत ‘Methionylalanylthreonylserylarginylglycyl' से होती है जो एक लाख नब्बे हजार लेटर्स तक जाती है. ये शब्द इतना बड़ा है कि इस अकेले शब्द के लिए पूरी डिक्शनरी के पन्ने लग जाएं, इसीलिए आज तक इस शब्द को डिक्शनरी में नहीं जोड़ा गया. वहीं इस शब्द को शॉर्ट में जानने की बात करें तो इसे शॉर्ट में टिटिन कहा जाता है.
ये है डिक्शनरी का सबसे लंबा शब्द
वहीं अगर हम बात करें दुनिया के सबसे लंबे शब्द कि जिसे डिक्शनरी में शामिल किया गया है तो वो है 'pneumonoultramicroscopicsilicovolcanoconiosis'. ये शब्द फेफड़े की एक बीमारी का नाम है. ये इंसान को तब होती है जब धूल और प्रदूषण के कण इंसान के फेफड़ों में चले जाते हैं. वहीं इसके अलावा जो एक और शब्द है सबसे लंबा वो एक मक्खी का नाम है. वो नाम है PARASTRATIOSPHECOMYIA STRATIOSPHECOMYIOIDES, इसमें कुल 42 लेटर्स हैं. तो अगर आपके आस पास कोई रहता हो, जो अंग्रेजी का खुद को तीसमार खान समझता हो तो उसे ये शब्द जरूर भेजें और कहें की वह इन्हें पढ़ के आपको सुनाए. अगर वो इंसान दूर रहता है तो व्हाट्सएप पर भेज कर आप वॉयस रिकॉर्डिंग भी मंगा सकते हैं. कर के देखिए मजा आएगा.
ये भी पढ़ें: RBSE Board Result 2023: राजस्थान बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)