AKTU Final Exams: 1 सितंबर से होने वाली एकेटीयू फाइनल ईयर की परीक्षा में किस प्रकार के आयेंगें सवाल, पढ़ें डिटेल्स
एक सितंबर से होने वाली AKTU फाइनल ईयर की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आयेंगे. परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी.
![AKTU Final Exams: 1 सितंबर से होने वाली एकेटीयू फाइनल ईयर की परीक्षा में किस प्रकार के आयेंगें सवाल, पढ़ें डिटेल्स The Objective type questions will be ask in AKTU FAKTU inal year Exams AKTU Final Exams: 1 सितंबर से होने वाली एकेटीयू फाइनल ईयर की परीक्षा में किस प्रकार के आयेंगें सवाल, पढ़ें डिटेल्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/21121739/aktu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AKTU Final Exams 2020: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय {AKTU} की बीटेक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं एक सितंबर 2020 से शुरू होंगी. ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में कराई जायेंगी. एकेटीयू के फाइनल ईयर की परीक्षा में बहु विकल्पीय प्रकार के सवाल पूंछे जायेंगे. यह परीक्षा एमसीक्यू और ओएमआर आधारित प्रणाली पर कराई जाएंगी. बीटेक फाइनल ईयर की परीक्षा एक दिन में और बीफार्मा, एमबीए, एम-टेक की परीक्षाएं दो दन में ख़त्म की जाएँगी. पहली बार फाइनल ईयर की परीक्षाएं एमसीक्यू और ओएमआर आधारित प्रणाली पर आयोजित की जा रहीं हैं. यह निर्णय सोमवार को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित विद्या परिषद की बैठक में लिया गया.
आम तौर पर बीटेक के फाइनल ईयर की परीक्षा के एक पेपर के लिए 3 घंटे का समय तय किया जाता था, लेकिन इस एक पेपर के लिए केवल दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है. बीटेक के फाइनल ईयर की परीक्षा में तीन पेपर होते है. ये तीनों पेपर की परीक्षाएं एक ही दिन में तीन शिफ्ट में आयोजित की जायेगी.
इस परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को उसी कॉलेज में परीक्षा देनी है जहाँ वे पढ़ते थे. इसके लिए 560 परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे. नोएडा, आगरा, गाजियाबाद समेत जिन जिलों में अधिक कॉलेज हैं. वहां पर 10-15 नोडल सेंटर बनाए जाएंगे. इन परीक्षा केन्द्रों पर करीब 60 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा देंगें. उन्होंने बताया कि अंतिम वर्ष के छात्रों के साथ कैरीओवर व बैकपेपर परीक्षाओं का आयोजन भी कराया जाएगा.
इसके अलावा बीटेक समेत अन्य कोर्सोँ के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष में प्रमोट होने वाले स्टूडेंट्स के मार्कशीट जुलाई के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि जो स्टूडेंट्स किसी वजह से परीक्षा देने में चूक जाते हैं तो उन्हें बाद में परीक्षा का विशेष अवसर दिया जायेगा.
यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार मिलेगी प्रोन्नति
यूजी और पीजी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों को यूजीसी गाइडलाइन के हिसाब से छात्रों को 70/30 के वेटेज के साथ प्रमोट किया जाएगा. इसमें 30 फीसदी मार्क्स इंटरनल परीक्षा के और 70 फीसदी पूर्व की परीक्षा के मार्कस के आधार पर मूल्यांकन होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)