NEET UG Result 2022: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक 2022 का रिजल्ट (NEET UG Result 2022) अगस्त 2022 के तीसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. नीट यूजी की आंसर की भी अभी जारी नहीं की गई है. 


नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) की प्रोविजनल आंसर की (NEET UG Provisional Answer Key) जल्द जारी की जा सकती हैं. मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार, नीट यूजी 2022 की प्रोविजनल आंसर की रविवार, 14 अगस्त 2022 को जारी की जा सकती है. एनटीए (NTA) सभी पेपर्स के लिए अलग-अलग आंसर की जारी करेगा. नीट यूजी की आंसर की एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर आंसर की डाउलोड कर सकेंगे. 


जानें कब हुई थी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया गया था. इस परीक्षा (NEET Exam) का आयोजन देश भर के लगभग 497 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर हुआ था. इस साल 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था. नीट की आधिकारिक साइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार उम्मीदवार नीट यूजी की उत्तर कुंजी (NEET UG Answer Key) के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं. जिसके लिए उम्मीदवारों को प्रति उत्तर 200 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.


जानें कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट



  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर दिए गए NEET UG Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

  • रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.

  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.


Government Jobs 2022: पंजाब में निकली जूनियर ऑडिटर के 75 पदों पर भर्ती, आवेदन करने का आखिरी मौका आज


​​UPSSSC Admit Card: यूपी फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्ड लाइफ गार्ड भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इन शहरों में होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI