12वीं के छात्रों पर बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ CUET का दबाव, ऐसे करें तैयारी तो मिलेगा बड़ी यूनिवर्सिटीज में दाखिला
लगभग सभी बोर्ड्स की परीक्षाएं अगले महीने यानी फरवरी में शुरू हो रही हैं. इस बीच देश की बड़ी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए छात्रों पर CUET परीक्षा का भी दबाव रहेगा. ऐसे करें इस प्रेशर को हैंडल?
सीबीएसई से लेकर यूपी और बिहार बोर्ड तक लगभग सभी बोर्ड्स की परीक्षाएं अगले महीने यानी फरवरी में शुरू हो रही हैं. इस बीच देश की बड़ी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए छात्रों पर CUET परीक्षा का भी दबाव रहेगा.
12वीं के बाद देश की बड़ी यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए छात्रों को सीयूईटी परीक्षा पास करना जरूरी होता है. ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए सीयूईटी यूजी, वहीं मास्टर्स यानी पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा देनी होती है.
2024 में 12वीं की परीक्षा देने वाले अधिकतम छात्र इस साल जेएनयू, बीएचयू और डीयू जैसी यूनिवर्सिटीज में बीबीए, बीजेएमसी, बीएससी और बीकाॅम की पढ़ाई के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) परीक्षा में बैठेंगे. ऐसे में स्टूडेंट्स पर दो बड़ी परीक्षाओं का दबाव एक साथ रहेगा. इसके लिए छात्रों के मन में हो रही उलझन के लिए जानें कि कैसे होगी इन दोनों परीक्षाओं की एक साथ तैयारी.
क्या है सीयूईटी यूजी का सिलेबस
बहुत सारे स्टूडेंट्स सीयूईटी के सिलेबस को लेकर चिंता में हैं. बता दें कि सीयूईटी एग्जाम पास करने के लिए भी 12वीं के सिलेबस की तैयारी अच्छे से करनी होगी. इसके अलावा NCERT सिलेबस से जुड़े सवाल भी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.
दोनों परीक्षाओं को ध्यान में रखकर करें तैयारी
स्कूल एजुकेशन के लिए 12वीं बोर्ड परीक्षा बेहद अहम है. तो ग्रेजुएशन के लिए किसी बड़ी यूनिवर्सिटी में दाखिला भी उतना ही जरूरी. इसके लिए स्टूडेंट्स को विषयों की तैयारी करते समय दोनों परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयारी करनी चाहिए.
स्मार्ट स्टडी पैटर्न से मिलेगी मदद
CUET परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी जांचने के लिए इंटरनेट की मदद से स्मार्ट स्टडी पर फोकस करना चाहिए. बहुत सी एजुकेशन वेबसाइट्स पर सीयूईटी मॉक टेस्ट, पिछले सालों के पेपर और स्टडी मैटेरियल इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध है. स्टूडेंट्स के लिए टाइम मैनेजमेंट भी बेहद आवश्यक है. दोनों परीक्षाओं के लिए टाइम निकालकर तैयारी करें और समय को ऐसे मैनेज करें की कोई जरूरी हिस्सा न छूटे.
यह भी पढ़ें: ये फील्ड हैं ग्रामीण इलाकों के छात्रों की पहली पसंद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI