Jobs with no time boundation: कई बार कुछ लोगों की लाइफस्टाइल या जरूरतें ऐसी होती हैं कि वे बंधकर काम नहीं कर पाते. एक तय समय पर जाना और तय समय पर वापस आना या एक खास समय पर ऑनलाइन होना और कई घंटे तक ऑनलाइन बने रहना, कई लोगों के बस का नहीं होता. उन्हें एक ऐसी नौकरी की तलाश होती है जिसमें वे अपनी सुविधा के अनुसार काम कर पाएं. जब जैसी फुर्सत हो वैसे काम निपटाएं और बढ़िया कमाई भी करें. जानते हैं ऐसे ही कुछ वर्क ऑप्शंस के बारे में जो घर से और बिना किसी समय के बंधन के किए जा सकते हैं.


प्रोग्रामर


इस फील्ड में कम समय में ही अच्छी ग्रोथ मिलती है. कई सारी कंप्यूटर लैंग्वेज और सिक्रप्ट सीख लीजिए और आराम से घर से अपनी सुविधा के मुताबिक न केवल काम करिए बल्कि बढ़िया पैसा भी कमाइए. ये काम ट्रेडिशनल जरूर है लेकिन कम समय में बढ़िया ग्रोथ देता है. यहां शुरुआत में महीने के दस हजार से बाद में महीने के 50-60 हजार रुपये तक आराम से कमाए जा सकते हैं.


एनिमेटर


अगर ग्राफिक्स में अच्छे हैं और क्रिएटिव काम करना पसंद है तो इस फील्ड में जा सकते हैं. आप कंपनियों के लिए घर बैठे लोगो डिजाइन कर सकते हैं, ग्राफिर बना सकते हैं, सोशल मीडिया बैनर डिजाइन कर सकते हैं और तो और कार्टून कैरेक्टर भी बना सकते हैं. एडवर्टाइजिंग से लेकर, सोशल मीडिया और वीडियो गेम तक हर जगह इनकी डिमांड रहती है. ये महीने के 30 से 60 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.


प्रोडक्ट रिव्युअर


इस काम में आपको घर बैठे बढ़िया पैसा मिलता है. टाइमिंग भी अपनी सुविधा अनुसार चुनिए और अलग-अलग प्रोडक्ट्स का रिव्यू करके कंपनी से बढ़िया पैसा कमाइए. कंपनियां खुद आपको अपना प्रोडक्ट देती हैं ताकि आप उन्हें ऑनेस्ट रिव्यू दें और इसके बदले बढ़िया पैसा कमाएं. ये महीने के 20 हजार से लेकर 70 हजार तक हो सकता है.


एप्लीकेशन डेवलेपर


अगर कोडिंग बैकग्राउंड से हैं तो एप्लीकेशन डेवलेपर के तौर पर घर बैठे काम कर सकते हैं. इसमें आपको एप्लीकेशन डेवलेप करने होते हैं, डिजाइन करने होते हैं और उन्हें टेस्ट करने के साथ ही समय-समय पर अपग्रेड करना होता है. आजकल लगभग हर कंपनी में इनकी जरूरत पड़ती ही है. इस काम के महीने के लाखों तक कमाए जा सकते हैं.


एफिलिएट मार्केटर


इनकी भी आजकल खूब डिमांड रहती है. मोबाइल, लैपटॉप, रागरमेंट, आप कोई भी भी प्रोडक्ट का नाम लो इन सभी को मार्केटर की जरूरत पड़ती ही है. इसमें रिफ्रेंस से भी आप अच्छा पैसा बना सकते हैं. अगर आप कस्टमर को कोई खास प्रोडक्ट खरीदने के लिए कनविंस करने की क्षमता रखते हैं तो ये काम चुन सकते हैं. यहां काम के मुताबिक कमाई होती है जो हजारों में हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: 95 हजार रुपये सैलरी वाली नौकरी चाहिए तो इस भर्ती के लिए करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI