पढ़ाई के मामले में ये हैं भारत के 10 सबसे अच्छे स्कूल, इतना रहता है पासिंग पर्सेंटेज
आज हम आपको बताएंगे पढ़ाई के मामले में भारत के 10 सबसे अच्छे स्कूलों के बारे में. इन स्कूलों को शैक्षणिक प्रदर्शन, शैक्षणिक अवसंरचना और सुविधाओं के आधार पर रैंक किया गया है.
![पढ़ाई के मामले में ये हैं भारत के 10 सबसे अच्छे स्कूल, इतना रहता है पासिंग पर्सेंटेज These are the 10 best schools in India in terms of education here know passing percentage पढ़ाई के मामले में ये हैं भारत के 10 सबसे अच्छे स्कूल, इतना रहता है पासिंग पर्सेंटेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/09/2a4770fbaa8cdf6e4a73e315149faeef1733722794751428_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Top Scholls In India: भारत में पढ़ाई के मामले में कई प्रतिष्ठित स्कूलों को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, लेकिन क्या आप पढ़ाई के मामले में भारत के 10 सबसे अच्छे स्कूलों के बारे में जानते हैं? साथ ही क्या इन स्कूलों के पासिंग पर्सेंटेज के बारे में जानते हैं? दरअसल आज हम आपको बताएंगे पढ़ाई के मामले में भारत के 10 सबसे अच्छे स्कूलों के बारे में. इन स्कूलों को शैक्षणिक प्रदर्शन, शैक्षणिक अवसंरचना और सुविधाओं के आधार पर रैंकिंग किया गया है-
CM Rise School Vinoba: यह स्कूल मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िले में है. साल 2024 में इसे वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज मिला था.
दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम: यह स्कूल दिल्ली में है. साल 2020-21 में एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग में इसे भारत का नंबर 1 स्कूल घोषित किया गया था.
डी.पी.एस (Delhi public School): डी.पी.एस सीबीएसई एजुकेशनल बोर्ड द्वारा affilated है. इसकी स्थापता पटना शहर में तक्शिला एजुकेशनल और डी.पी.एस के जॉइंट वेंचर के तौर पर 1998 में हुई थी. तथा यह पटना का ही नहीं पूरे बिहार में टॉप स्कूलों में से एक माना जाता है.
ये भी पढ़ें-
भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल, जहां एडमिशन कराने में रईसों का भी छूटता है पसीना
रयान इंटरनेशनल स्कूल: यह स्कूल दिल्ली के वसंत कुंज में है.
कालवी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल: यह स्कूल तमिलनाडु के मदुरै में है.
श्री राम स्कूल: यह स्कूल नई दिल्ली में है.
मेयो कॉलेज: यह स्कूल अजमेर में है.
ये भी पढ़ें-
न कोचिंग न ट्यूशन दूसरी बार में क्रेक किया BPSC, ऐसे पैदा हुई थी अधिकारी बनने की चाहत
द दून स्कूल: यह स्कूल देहरादून में है.
सेंट माइकल हाई स्कूल (St. Michael’s High School): सेंट माइकल हाई स्कूल एक उच्च माध्यमिक कैथोलिक स्कूल है जो वर्ष 1858 में पूर्व छात्रों और ईसाई सोसाइटी के सदस्यों द्वारा स्थापित किया गया था. यह पूर्वी भारत के सबसे पुराने मिशनरी स्कूलों में से एक है.
वहीं, इस फेहरिस्त में बेंगलुरू की Inventure Academy का नाम शामिल है. इस स्कूल में इन्फ्रास्ट्रक्चर, एकेडमिक एक्सीलेंस के अलावा सामाजिक समावेशिता (सोशल इन्क्लूजन) जैसे पैरामीटर्स शानदार हैं.
ये भी पढ़ें-
कामयाबी के जुनून का दूसरा नाम है IAS बुद्धि अखिल, जानें एग्जाम क्रैक करने की स्ट्रेटजी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)