ये हैं दुनिया के सबसे अजीब स्कूल, लड़कियों के लिए है ऐसा कोर्स...सुन कर आपका सिर घूम जाएगा
ऑल फीमेल हाई स्कूल पूरी दुनिया का इकलौता ऐसा स्कूल है, जिसमें पढ़ने वाली छात्राएं मौज मस्ती से अपना स्कूली जीवन जीती हैं. इस स्कूल में मात्र 15 वर्ष से 18 वर्ष की लड़कियों का ही एडमिशन होता है.
बचपन में हैरी पॉटर फिल्म आपमें से ज्यादातर लोगों ने देखी होगी. यह एक ऐसी फिल्म थी जिसमें दिखाया गया था कि इस दुनिया से अलग एक ऐसा अनोखा स्कूल होता है, जहां बच्चों को जादूगरी की कला सिखाई जाती है. रियल लाइफ में भी ऐसे कई स्कूल हैं जहां जादुई कलाएं सिखाई जाती हैं, लेकिन वह बिल्कुल भी हैरी पॉटर वाले स्कूल जैसी तो नहीं हैं. हालांकि, इस दुनिया में कई ऐसे अजीबोगरीब स्कूल हैं जो अपने नियम और वहां पढ़ाई जाने वाली शिक्षा को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्कूलों के बारे में बताएंगे जहां के नियम आम स्कूलों के मुकाबले बिल्कुल अलग हैं.
ओर्स्टेड जिम्नेजियम हाई स्कूल के नियम
ओर्स्टेड जिम्नेजियम हाई स्कूल डेनमार्क में है. इसे साल 2005 में जोनास लिंडेलॉफ डेनमार्क ने खोला था. इस स्कूल में छात्र कॉपी-किताब लेकर पढ़ने नहीं जाते, बल्कि यहां जैसे ही इनका एडमिशन कराया जाता है, उन्हें एक पर्सनल लैपटॉप दे दिया जाता है और उसी लैपटॉप पर बच्चे अपनी सारी पढ़ाई पूरी करते हैं. 12000 स्क्वायर मीटर में बना ये स्कूल पूरी तरह से खुला है, इस स्कूल के अंदर कोई भी चारदीवारी नहीं है. यही वजह है कि यहां पढ़ने वाले बच्चे बहुत खुला खुला माहौल महसूस करते हैं. साल 2007 में ओर्स्टेड जिम्नेजियम हाई स्कूल को दुनिया के सबसे बेस्ट स्कूलों की लिस्ट में चुना गया था.
त्राबाज़ो या स्कूल
त्राबाज़ो या स्कूल फ्रांस में है. यह स्कूल पूरी दुनिया में अपने यहां पढ़ाई जाने वाली शिक्षा को लेकर चर्चा में बना रहता है. दरअसल, इस स्कूल में एडल्ट एजुकेशन की शिक्षा दी जाती है. यानी जो लड़कियां अपनी मर्जी से प्रॉस्टिट्यूशन के काम में उतरना चाहती हैं, वह यहां एडमिशन लेती हैं और इस काम से जुड़ी सभी बारीकियों को सीखती हैं. दरअसल, फ्रांस में प्रॉस्टिट्यूशन लीगल है, इस वजह से कई लड़कियां अपनी मर्जी से इस फील्ड को अपना करियर चुनती हैं. यह कोर्स 1 महीने का होता है.
फॉरेस्ट किंडरगार्टेन स्कूल
फॉरेस्ट किंडरगार्टेन स्कूल दुनिया का इकलौता ऐसा स्कूल है जो किसी बिल्डिंग या क्लास में नहीं चलता, बल्कि सुरक्षित रूप से जंगल में चलाया जाता है. यहां पढ़ने वाले बच्चे किताबी ज्ञान नहीं लेते... बल्कि अपनी क्रिएटिविटी पर पूरा फोकस करते हैं. बच्चे यहां पढ़ने के साथ-साथ खेलकूद में भी पूरी रुचि दिखाते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि बच्चों को जंगल में अकेला छोड़ दिया जाता है, उनकी देखभाल करने के लिए एक स्पेशल टीम हमेशा वहां मौजूद रहती है. यहां पढ़ाई करने का तरीका भी बिल्कुल अलग है.
ऑल फीमेल हाई स्कूल
ऑल फीमेल हाई स्कूल पूरी दुनिया का इकलौता ऐसा स्कूल है, जिसमें पढ़ने वाली छात्राएं मौज मस्ती से अपना स्कूली जीवन जीती हैं. इस स्कूल में मात्र 15 वर्ष से 18 वर्ष की लड़कियों का ही एडमिशन होता है. सबसे बड़ी बात कि हर साल इस स्कूल में मात्र 16 लड़कियों का ही एडमिशन होता है और यहां हर चार लड़कियों के ग्रुप पर एक टीचर होता है. इससे भी ज्यादा मजेदार बात यह है कि यहां से हर साल 16 बच्चों को पूरी दुनिया में घूमने के लिए 16 हफ्ते के एक ट्रिप पर भेजा जाता है. इस स्कूल के बच्चे भारत में भी वक्त गुजार चुके हैं. अगर आप एक लड़की हैं और पूरी दुनिया घूमना चाहती हैं तो आपके लिए यह स्कूल सबसे ज्यादा मुफीद है.
ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट में बनाना चाहते हैं अपना करियर, ये कोर्स कर लिया तो हर महीने लाखों में खेलेंगे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI