JEE Advanced 2021: JEE एडवांस 2021 परीक्षा में बचा है बस एक दिन , यहां जानें लास्ट मिनट की तैयारी के 'टिप्स एंड ट्रिक्स'
JEE Advanced 2021:JEE एडवांस में अब सिर्फ एक दिन बचा है ऐसे में लास्ट मिनट की तैयारी के लिए हम यहां कुछ टिप्स दे रहे हैं जिन्हें फॉलो कर यकीनन उम्मीदवार इस कठिन परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.
![JEE Advanced 2021: JEE एडवांस 2021 परीक्षा में बचा है बस एक दिन , यहां जानें लास्ट मिनट की तैयारी के 'टिप्स एंड ट्रिक्स' These are the tips for last minute preparation of JEE Advanced 2021 JEE Advanced 2021: JEE एडवांस 2021 परीक्षा में बचा है बस एक दिन , यहां जानें लास्ट मिनट की तैयारी के 'टिप्स एंड ट्रिक्स'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/07/11103254/1-hindi-textbook-in-gujrat-describes-roza-as-infectious-disease-gsstb-says-typing-error.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस 3 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी. लगभग 2.5 लाख JEE उम्मीदवार भारत की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होंगे. JEE एडवांस इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए प्रमुख इंडियन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट्स (IITs) में स्टडी के अपने सपने को साकार करने के लिए फाइनल परीक्षा है. JEE एडवांस्ड की प्रतिस्पर्धात्मकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि JEE मेन्स परीक्षा में टॉप 2.5 लाख रैंकर्स ही एडवांस के लिए क्वालीफाई करते हैं. इसके अलावा, IIT में सीटों की कमी इसे और भी चुनौतीपूर्ण बनाती है.
JEE एडवांस की तैयारी के लिए छात्रों को महीनों लग जाते हैं. तैयारी के पूरे फेज के दौरान, वे काफी टेंशन में रहते हैं. बहरहाल JEE एडवांस में अब सिर्फ एक दिन बचा है ऐसे में लास्ट मिनट की तैयारी के लिए हम यहां कुछ टिप्स दे रहे हैं जिन्हें फॉलो कर यकीनन उम्मीदवार जेईई एडवांस जैसी कठिन परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.
1-किसी भी नए टॉपिक को बिल्कुल शुरू न करें
जेईई एडवांस्ड 2021 में महज दो दिन बचे हैं. ऐसे में अब समय है कि आपने अब तक जितना कुछ सीखा है या याद किया है उस पर ही पूरा फोकस रखें. अगर आप इस समय कोई नया टॉपिक शुरू करते हैं, तो इसमें काफी समय जाया हो सकता है जिस कारण आप अपनी बाकी के टॉपिक्स को रिवाइज नहीं कर पाएंगे. इसलिए, किसी भी नए विषय पर पूर्ण विराम लगा दें, जिसे आपने पहले नहीं छुआ है. इसके बजाय, जो आपने पहले ही पढ़ा है उसे मैक्सिमाइज करने की कोशिश करें.
2- नोट्स से स्टडी कर टाइम सेव करें
अगर आपने महत्वपूर्ण प्वाइंट्स के नोट्स बनाए हैं, तो उन्हें पढ़ें. यह आपके समय की बचत करेगा और नोट्स से पढ़कर आप कम समय में ज्यादा रिवीजन कर पाएंगे.
3- बस रिवीजन पर करें फोकस
एग्जाम में सब कुछ ही घंटे बचे हैं ऐसे में ये समय पूरी तरह रिवीजन के लिए है. हर टॉपिक का शांत मन से रिवीजन करें. ऐसा इसलिए है क्योंकि जितना ज्यादा आप रिवीजन करेंगे, उतना ही आप अपनी तैयारी में पक्के होते जाएंगे. इसलिए पूरी तरह इस समय को रिविजन में झोंक दें.
4- मॉक टेस्ट सॉल्व करें.
JEE एडवांस की तैयारी को मजबूत बनाने के लिए मॉक टेस्ट सॉल्व करना बेहद जरूरी है. मॉक टेस्ट सॉल्व करने से उम्मीदवारों को एग्जाम पैटर्न का अंदाजा हो जाता है इसेक साथ ही कैंडिडेट्स को ये भी पता चल जाता है कि आप किन फील्ड में कमजोर हैं और किन टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. अपनी तैयारी को एनालाइज करने के लिए स्टूडेंट्स को मॉक टेस्ट सॉल्व करने चाहिए. हर मॉक टेस्ट के बाद सुधार के लिए एनालिसिस भी जरूर करें.
5-महत्वपूर्ण फार्मुलों को रिवाइज करें
महत्वपूर्ण फ़ार्मुलों को रिवाइज करें और फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित तीनों विषयों में सभी महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट पर ब्रश करें.
6-अपनी सेहत का ध्यान रखें
सबसे जरूरी है कि आप अपनी सेहत का ख्याल रखें. परीक्षा के दिन आपको मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहना जरूरी है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)