ये हैं उत्तर प्रदेश के टॉप 3 इंजीनियरिंग कॉलेज, यहां से बीटेक कर लिया तो लाइफ सेट
आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) को NIRF रैंकिंग 2022 में 82.56 स्कोर के साथ चौथा स्थान मिला था. यह कॉलेज साइंस, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और मानविकी के कई कोर्स आपको ऑफर करता है.
देश के सबसे बड़े सूबों में से एक उत्तर प्रदेश हर चीज में आगे बना रहता है. शिक्षा के क्षेत्र में भी यहां तेजी से सुधार हो रहा है. आज हम आपको यूपी के टॉप 3 इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में बताएंगे, जहां अगर आपको एडमिशन मिल गया तो समझिए आपकी लाइफ सेट. इन कॉलेजों से पढ़ने वाले छात्रों को हर साल लाखों के पैकेज मिलते हैं. हालांकि इन कॉलेजों में एडमिशन इतनी आसानी से नहीं मिलता है. इसके लिए आपको देश का सबसे टफ इंट्रेंस एग्जाम जेईई क्वालिफाई करना पड़ता है.
पहले नंबर पर है आईआईटी कानपुर
आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) को NIRF रैंकिंग 2022 में 82.56 स्कोर के साथ चौथा स्थान मिला था. यह कॉलेज साइंस, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और मानविकी के कई कोर्स आपको ऑफर करता है. यहां चार साल के बीटेक कोर्स की फीस हर साल 2.5 लाख रुपये है. सबसे खास बात कि यहां एससी, एसटी और PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों की ट्यूशन फीस 100 फीसदी माफ है. आप यहां जेईई मेन और जेईई एडवांस क्वालिफाई करके एडमिशन ले सकते हैं.
दूसरे नंबर पर है आईआईटी बीएचयू
आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) को NIRF रैंकिंग 2022 में 63.51 स्कोर के साथ 13वां स्थान हासिल हुआ था. यहां चार साल के बीटेक कोर्स की फीस हर साल 2.5 लाख रुपये है. अगर आप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको जेईई मेन और जेईई एडवांस क्वालिफाई करना होगा.
तीसरे नंबर पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को NIRF रैंकिंग 2022 में इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में 54.7 नंबरों के साथ 37वीं रैंक हासिल हुई थी. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) एक सरकारी विश्वविद्यालय है, जिसकी स्थापना सर सैयद अहमद खान ने 1875 में मुहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज के रूप में की थी. इस कॉलेज से अगर आपने बीटेक कर लिया तो और अच्छे नंबरों से पास हो गए तो आपको एक अच्छी सैलरी वाली जॉब मिलनी तय मानी जाती है.
ये भी पढ़ें: Photo: ये हैं भारत के सबसे सुंदर स्कूल... किसी महल से कम नहीं है इनका डिजाइन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI