शिक्षा का रूप तेजी से बदल रहा है. अब लोग सिर्फ बीए, बीएससी और बीकॉम नहीं कर रहे हैं, बल्कि उससे अलग कई और तरह की शिक्षा भी ले रहे हैं. भारत समेत पूरी दुनिया में इस वक्त कई अजीबोगरीब तरह की पढ़ाई हो रही है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ अजीबोगरीब कोर्सेज के बारे में बताएंगे. इन कोर्सेज में अच्छा पति और पत्नी बनने से लेकर भूत विद्या सीखने तक की पढ़ाई शामिल है.
कहां होती है भूत विद्या की पढ़ाई
भूत विद्या की पढ़ाई उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में होती है. ये पढ़ाई बीएचयू के आयुर्वेद संकाय में भी होती है. अंग्रेजी में इसे Science of Paranormal कहते हैं. ये एक तरह का 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स होता है. इस कोर्स के तहत मानसिक बीमारियों के इलाज और मनोचिकित्सा के बारे में पढ़ाया जाता है.
अच्छा पति/पत्नी बनने की पढ़ाई
इंडोनेशिया की सरकार ने एक कोर्स शुरू किया है. यह कोर्स शादी से पहले महिला और पुरुष देने के लिए है. इस कोर्स में महिलाओं को बताया जाता है कि वह कैसे एक अच्छी पत्नी बनें. जबकि लड़को को बताया जाता है कि वह शादी के बाद कैसे एक अच्छे पति बनें. यह कोर्स तीन महीने तक चलता है. इस कोर्स में लड़के और लड़कियों को प्री-मैरिटल काउंसलिंग से लेकर प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में पढ़ाया जाता है.
बुलबुले पर होता है पूरा कोर्स
कैलीफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कैविटेशन एंड बबल डायनेमिक्स नाम का एक कोर्स है. इसमें बुलबुलों के बारे में पढ़ाया जाता है. ये पूरा कोर्स ही बुलबुलों के मकेनिक्स और डिजाइन पर आधारित थी. रिसर्चर इस कोर्स के तहत बुलबुलों के पीछे काम करने वाले फिजिक्स का अध्ययन करते हैं. हालांकि, इस कोर्स को आप जितने हल्के में ले रहे हैं, ये उतना आसान है नहीं. इस इंस्टीट्यूट में आपको आसानी से एडमिशन नहीं मिलता है.
ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट में बनाना चाहते हैं अपना करियर, ये कोर्स कर लिया तो हर महीने लाखों में खेलेंगे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI