ये हैं टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, इस वजह से रहती है छात्रों के बीच इनकी डिमांड
Top Engineering Colleges: तेलांगाना के इन इंजीनियरिंग कॉलेजों को एनआईआरएफ रैंकिंग में अच्छा स्थान मिला है और इनकी मांग स्टूडेंट्स के बीच रहती है. जानते हैं ऐसे कॉलेजों की लिस्ट.
तेलांगना के ये इंजीनियरिंग कॉलेज, बेस्ट कॉलेजों में से माने जाते हैं. स्टूडेंट्स के बीच इनमें एडमिशन लेने की होड़ रहती है. इन्हें एनआईआरएफ में रैंकिंग भी अच्छी मिली है और यहां मिलने वाली सुविधाएं इन्हें खास बनाती हैं. जैसे यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत बढ़िया है, फैकल्टी क्वालीफाइड है और प्लेसमेंट रिकॉर्ड्स भी बहुत बढ़िया हैं. ये संस्थान इंजीनियरिंग एजुकेशन में बढ़िया नाम कमा रहे हैं और राज्य के साथ ही यहां के छात्रों का भविष्य भी बेहतर कर रहे हैं.
महिंद्रा यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
एमयू यूनिवर्सिटी को स्थापित हुए बहुत समय नहीं हुआ है और ये इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, डिजाइन और लॉ में यूजी और पीजी प्रोग्राम ऑफर करती है. यहां के छात्रों का रिकॉर्ड बढ़िया रहता है यहां प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर फोकस किया जाता है. इसकी एनआईआरएफ रैंकिंग 154 है.
जीआरआरआईटी, हैदराबाद
इसका पूरा नाम गोका राजू रंगा राजू इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी है. यहां भी बहुत से यूजी और पीजी प्रोग्राम ऑफर किए जाते हैं. यहां रिसर्च और इनोवेशन पर जोर दिया जाता है. इसे एनआईआरएफ रैकिंग 148 मिली है.
अनुराग यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
इसे एनआईआरएफ रैंकिंग 140 मिली है. यहां इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी और कंप्यूटर एप्लीकेशन में यूजी और पीजी डिग्री ऑफर की जाती हैं. यहां भी पढ़ाई की नई तकनीकों पर जोर दिया जाता है.
यूसीई, हैदराबाद
इस कॉलेज को एनआईआरएफ रैंकिंग 117 मिली है. यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनयिरिंग इसका पूरा नाम है. यहां रिसर्च और इनोवेशन पर जोर दिया जाता है. ये ओसमानिया यूनिवर्सिटी का कांस्टीट्यूंट कॉलेज है.
वीएनआरवीजेआईईटी
वीएनआर विज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी इसका पूरा नाम है. यहां यूजी और पीजी कोर्स ऑफर होते हैं और ये कॉलेज जेएनटी यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड है.
एसआर यूनिवर्सिटी वारंगल
एसआर यूनिवर्सिटी, वारंगल कई यूजी और पीजी साथ ही डॉक्टोरल प्रोग्राम ऑफर करती है. ये प्रोग्राम कई फील्ड जैसे इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ और ह्ययूमैनिटीज में ऑफर किए जाते हैं.
जेएनटीयू, हैदराबाद
जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजीकल यूनिवर्सिटी एक पब्लिक यूनिवर्सिटी है जो इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट प्रोग्राम्स के लिए जानी जाती है. ये रिसर्च और डेवलेपमेंट का हब भी कही जाती है. इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की बहुत सी फील्ड में यहां पढ़ाई होती है.
यह भी पढ़ें: मर्चेंट नेवी अफसर बनने के लिए करनी होगी ये पढ़ाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI