Top Certificate Programs For High Salary: अच्छी सैलरी और अच्छी नौकरी पाने के लिए केवल डिग्री या डिप्लोमा कोर्स ही काम नहीं आते बल्कि कुछ सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद भी बढ़िया पैसा कमाया जा सकता है. स्टूडेंट्स के साथ ही अगर प्रोफेशनल भी इन कोर्स को कर लेते हैं तो उन्हें अच्छी नौकरी या अच्छे प्रमोशन मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. इन्हें एडऑन की तरह भी यूज कर सकते हैं. इन ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स को आप अपनी रुचि और क्षमता के मुताबिक चुन सकते हैं. ये शॉर्ट टर्म कोर्सेस हैं जिन्हें ग्लोबली स्वीकार किया जाता है.
गूगल सर्टिफाइड प्रोफेशनल क्लाउड आर्किटेक्ट
आईटी इंडस्ट्री में अच्छी पैठ बनाने के लिए ये सर्टिफिकेट कोर्स किया जा सकता है. इस बड़े सेक्टर में एक है क्लाउड आर्किटेक्ट. ये भारत के बेस्ट सर्टिफिकेट कोर्स में से एक है जिसके बाद अच्छी सैलरी मिल सकती है. क्लाउड जॉब इंजीनियरिंग के कैंडिडेट्स की कमी होने के कारण इन्हें जल्दी और बढ़िया काम मिलता है.
कंप्लीट इनवेस्टमेंट बैंकिंग कोर्स
ये कोर्स ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है जिसके बाद इनवेस्टमेंट बैंकिंग में अच्छा करियर और अच्छी नौकरी पायी जा सकती है. इनवेस्टमेंट बैंकिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो इस कोर्स को करस कते हैं. इसे नौकरी के साथ कर लेंगे तो ये आपके करियर को अलग ही लेवल पर ले जाएगा.
साइबर सिक्योरिटी
साइबर सिक्योरिटी मतलब वे टेक्नोलॉजीस जिनका इस्तेमाल नेटवर्क साथ ही दूसरे कांफिडेंशियल डेटा को चोरी करने से बचाया जाता है. इसे भी ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक ऑटोनॉमस साइंटिफिक सोसाइटी है जो साइबर सिक्योरिटी सर्टिफिकेशन कोर्स करवाती है. ये ऑनलाइन कोर्स के रूप में किया जा सकता है.
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
इस सर्टिफिकेशन कोर्स से आप ऑटोमेशन, रोबोटिक्स और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम आदि के बारे में सीख सकते हैं. ये इंडिया में अभी शुरुआती दौर में है पर आने वाले समय में इसकी डिमांड बहुत बढ़ने वाली है. सभी मेजर सेक्टर जैसे हेल्थकेयर, एजुकेशन, बैंकिंग, ट्रांसपोर्टेशन में इसकी जरूरत पड़ती है.
वेब डेवलेपर
ये भी आज के दौर की फील्ड है जिसका सर्टिफिकेट कोर्स ऑनलाइन करने के बाद अच्छी सैलरी पायी जा सकती है. ये वेबसाइट डिजाइन करते हैं और जैसा की हम जानते हैं कि आजकल बिना वेबसाइट के कोई भी छोटे से छोटा या बड़े से बड़ा बिजनेस नहीं चलता. इसलिए ये हमेशा डिमांड में रहते हैं.
यह भी पढ़ें: UP आंगनवाड़ी में 53,000 पद पर होगी भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI