गणित के ये मामूली सवाल आपका भी दिमाग हिला सकते हैं, जवाब दे दिया तो जीनियस माने जाएंगे
गणित जिससे हर बच्चा बचना चाहता है, उस विषय को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए हम लाए हैं कुछ ट्रिकी क्वेश्चन्स. इनका अगर आपने जवाब दे लिया तो समझ जाइए कि आपका दिमाग एकदम शार्प है.
गणित (Maths) ज्यादातर बच्चों को पसंद नहीं होती है, बच्चे इस विषय से भागते हैं. लेकिन प्रैक्टिकली सोचा जाए तो बिना गणित के आप अपना जीवन भी नहीं जी सकते. सबकुछ गणित पर टिका है. आप हर रोज अपनी जिंदगी में कई बार गणित का इस्तेमाल करते हैं, बस ये आपकी किताबी भाषा में नहीं होता. तो चलिए इस बोरिंग से लगने वाले सब्जेक्ट को आपके लिए कुछ इंट्रेस्टिंग बनाते हैं और आपके सामने पेश करते हैं कुछ ऐसे सवाल जो दिखने में तो आसान लगते हैं, लेकिन जब इन्हें सॉल्व करने बैठेंगे तो दिमाग सुन्न पड़ जाएगा.
पहला सवाल
ये सवाल थोड़ा ट्रिकी है. इस पर जब तक आप अच्छे से ध्यान नहीं लगाएंगे आपको जवाब नहीं मिलेगा.
2+3= 8
3+7= 27
4+5= 32
5+8= 60
6+7= 72
7+8= ? (कितना होगा)
इसका सही जवाब है 98. अब आपको बताते हैं कि ये जवाब कैसे आया. दरअसल, इसमें पहले समीकरण में दाहिने तरफ की दूसरी संख्या 1 बढ़ी है और उसका पहली वाली संख्या से गुणा करके जवाब आया है. जैसे 3+1x2= 8, इसी तरह से दूसरे समीकरण में 2, तीसरे में 3, चौथे में 4 और पांचवें में 5 बढ़ा है. तो जाहिर सी बात है कि छठें में 6 बढ़ेगा. इसी तरह से 7x14= 98 सही जवाब है.
अब दूसरा सवाल देखिए
सवाल है कि आपको एक रुपए में 40 केले मिलते हैं. 3 रुपए में 1 आम मिलता है और 5 रुपए में 1 सेब मिलता है. अब आप कितना सेब, केला और आम खरीदेंगे कि आपको 100 रुपए में 100 फल मिल जाएं?
जवाब है- 19 सेब, 1 आम और 80 केले. दरअसल, 5 रुपए के हिसाब से आप 19 सेब खरीदते हैं तो होता है 95 रुपए. वैसे ही 3 तीन रुपए के हिसाब से आप एक आम खरीदते हैं. जबकि आप 2 रुपए में 80 केले खरीदते हैं. सबको जोड़ दिया जाए तो आपको 100 रुपए में 100 फल मिल जाएंगे.
तीसरा सवाल
ये सवाल ऐसा है कि आप अपने घर के बच्चों से भी पूछ सकते हैं. अगर वो थोड़े भी समझदार होंगे तो इस सवाल का जवाब दे लेंगे. सवाल है-
1+4= 5
2+5= 12
3+6= 21
8+11= ? (कितना होगा)
जवाब है 96. ये बहुत आसान है. दरअसल, आपको करना ये है कि दोनों अंकों का गुणा करना है और उसमें पहला अंक जोड़ देना है आपको जवाब साफ मिल जाएगा. इन तीनों सवालों को आप अपने दोस्तों, घर में बच्चों और टीचर हैं तो स्कूल में बच्चों से पूछ सकते हैं. इससे आपको पता चल जाएगा कि किसका दिमाग कितनी तेजी से चलता है.
ये भी पढ़ें: 1 साल में होता है ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स, फीस 1 लाख से कम और कमाई छप्परफाड़
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI