छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम एक ऐसी सुविधा होती है, जिनकी छात्र जीवन में उन्हें बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है. पढ़ाई के दौरान छात्रों के पास आय का कोई साधन नहीं होता है. ऐसे में उनकी कई जरूरतें अधूरी रह जाती हैं. हालांकि, कुछ छात्रों की जरूरतें उनके घर वाले पूरी कर देते हैं, लेकिन सभी छात्र एक जैसी पारीवारिक पृष्ठभूमि से नहीं आते हैं. जो छात्र ऐसे परिवारों से आते हैं, जिनकी आर्थिक पृष्ठभूमि ठीक नहीं है, ऐसे छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम किसी वरदान से कम नहीं है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्कॉलरशिप प्रोग्राम के बारे में बताएंगे.


आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम


आईईटी स्कॉलरशिप सभी छात्रों के लिए नहीं है. ये स्कॉलरशिप केवल इंजीनियरिंग और इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (आईईटी) से बी.टेक कर रहे दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों को ही दी जाती है. इसके लिए स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन में कम से कम 60 फीसदी अंक हासिल करना होगा. जो भी छात्र इसके लिए योग्य हों वो आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस स्कॉलरशिप के तहत चयनित छात्रों को 75,000 रुपये और एक प्रमाण पत्र प्राप्त दिया जाता है.


इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन स्कॉलरशिप प्रोग्राम


इंडियन ऑयल हर साल 300 छात्रों को स्‍कॉलरशिप देता है. इसलिए, जिन स्टूडेंट्स ने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, आईटीआई, इंजीनियरिंग, एमबीबीएस या एमबीए आवश्यक स्कोर के साथ पास कर लिया है, वो इस स्‍कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य योग्य उम्मीदवारों को बेहतर मदद देना है. हालांकि, 11वीं या 2 साल के आईटीआई कोर्स के प्रथम वर्ष के छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. यह चयनित छात्रों को हर महीने 3,000 रुपये तक मिलेंगे.


एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप प्रोग्राम


भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भी आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए स्कॉलरशिप के तहत बेहतर काम कर रहा है. ये स्कॉलरशिप प्रोग्राम योग्य छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है. एलआईसी स्वर्ण जयंती स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम खास तौर से बिजनेस कोर्स और टेक्निकल ट्रेनिंग लेने के लिए छात्रों को दिया जाता है. ये स्कॉलरशिप प्रोग्राम उन्हीं छात्रों के लिए है जिनकी पारिवारिक आय 1,00,000 प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जो भी छात्र इस प्रोग्राम के तहत चयनित होंगे, उन छात्रों को 1,000 रुपये हर महीने मिलेगा.


ये भी पढ़ें: अच्छी प्राइवेट कंपनी में चाहते हैं नौकरी...ग्रेजुएशन करते हुए जरूर करें ये 3 सर्टिफिकेट कोर्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI