Diploma Courses: 12वीं पास हों या ग्रेजुएट, ये पांच डिप्लोमा कोर्स सिर्फ एक साल में दिलाएंगे पक्की नौकरी
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को प्लान बी तैयार रखना चाहिए. आज हम आपको पांच ऐसे डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें करने के बाद आपको मोटी सैलरी के साथ एक अच्छी प्राइवेट नौकरी मिल जाएगी.
सरकारी नौकरी की होड़ में भारत का युवा यह भूल गया है कि उसे प्राइवेट सेक्टर में भी अच्छी खासी नौकरी मिल सकती है. जहां मिलने वाली सैलरी किसी सरकारी नौकरी करने वाले को मिलने वाली सैलरी से कम नहीं होगी. हालांकि, प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने से पहले यह जरूर तय कर लें कि आपको किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना है. अगर आप एक रास्ते पर चलेंगे तो समय के साथ आप प्राइवेट नौकरी करते हुए भी एक बेहतर जिंदगी जी पाएंगे. आज हम आपको पांच ऐसे डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें करने के बाद आपकी नौकरी सौ फ़ीसदी पक्की हो जाएगी. सबसे अच्छी बात यह है कि इन डिप्लोमा कोर्स को ग्रैजुएट्स के साथ-साथ 12वीं पास लोग भी कर सकते हैं.
कंटेंट राइटिंग में डिप्लोमा कोर्स
आज के इस डिजिटल युग में डिजिटल मीडिया तेजी से लोगों के बीच पहुंच रहा है. हर व्यक्ति के हाथ में फोन है और लोग हर रोज तरह-तरह के कंटेंट पढ़ते हैं. इसलिए मार्केट में कंटेंट राइटर्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है. आप किसी भी प्राइवेट इंस्टिट्यूट से कंटेंट राइटिंग में एक साल का डिप्लोमा कर सकते हैं. इसकी फीस भी ज्यादा नहीं होती. कंटेंट राइटिंग करते समय आप अपना एक खास विषय भी चुन सकते हैं. जैसे ब्रांड कंटेंट राइटिंग, मेडिकल कंटेंट राइटिंग, टेक्निकल कंटेंट राइटिंग या फिर न्यूज कंटेंट राइटिंग. अगर आपने किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से कंटेंट राइटिंग में डिप्लोमा कर लिया तो आपको एक मोटी सैलरी के साथ अच्छी नौकरी मिलनी तय है. खास बात यह है कि आप चाहें तो कंटेंट राइटिंग में फ्रीलांसिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
वीडियो एडिटिंग में डिप्लोमा कोर्स
आज वीडियो का जमाना है, हर व्यक्ति पढ़ने से ज्यादा देखना पसंद करता है. इसलिए अगर आप वीडियो एडिटिंग टिंग में डिप्लोमा कर लेते हैं तो आपको एक मोटी सैलरी के साथ अच्छी नौकरी मिल सकती है. दरअसल, वीडियो एडिटर का रोल एक वीडियो कंटेंट में सबसे ज्यादा होता है. वीडियो एडिटर अपने स्किल्स के माध्यम से एक नॉर्मल वीडियो को बेहतर बनाकर दर्शकों के सामने प्रदर्शित करता है. वीडियो एडिटिंग में 1 साल का डिप्लोमा आप किसी भी अच्छे इंस्टिट्यूट से कर सकते हैं. वीडियो एडिटिंग में डिप्लोमा करने के बाद आपको कई बड़े प्रोडक्शन हाउसेस में या फिर तमाम न्यूज़ चैनलों में और यूट्यूब कंटेंट बनाने वाले बड़े इनफ्लुएंसर्स के पास नौकरी मिल सकती है.
पब्लिक रिलेशन में डिप्लोमा कोर्स
पब्लिक रिलेशन एक ऐसा सेक्टर है जिसका इस्तेमाल बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना प्रोडक्ट जनता के बीच तेजी से प्रचारित करने के लिए करती हैं. सीधे शब्दों में कहें तो पीआर एजेंसी का काम होता है कि वह अपने क्लाइंट के प्रोडक्ट को मार्केट में तमाम माध्यमों से लोकप्रिय बना दे. पब्लिक रिलेशन में अगर आपने किसी अच्छे सरकारी या गैर सरकारी संस्थान से 1 साल का डिप्लोमा कर लिया तो किसी भी पीआर एजेंसी में आपको आसानी से अच्छी नौकरी मिल जाएगी. सबसे बेहतर बात यह है कि इस सेक्टर में सैलरी भी अन्य सेक्टरों के मुकाबले अच्छी मिलती है. अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है और आप तेजी से लोगों से घुल मिल जाते हैं तो आपके लिए यह सेक्टर सबसे बेहतर है.
ग्राफिक डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स
ग्राफिक डिजाइनिंग में 1 साल का डिप्लोमा आप किसी भी अच्छे प्राइवेट इंस्टिट्यूट से कर सकते हैं. हालांकि, इस क्षेत्र में ज्यादातर वही लोग अपना करियर बनाना चाहते हैं जिनके अंदर क्रिएटिविटी ज्यादा होती है. आप अगर आर्ट में बेहतर हैं तो फिर यह सेक्टर आपके लिए जबरदस्त है. ग्राफिक डिजाइनिंग में आपको सिखाया जाता है कि कैसे किसी कंटेंट को इंटरेस्टिंग तरीके से तस्वीरों के माध्यम से पब्लिक के सामने पेश किया जाए. आप 12वीं पास हों या फिर ग्रेजुएट, कम पैसे में आप ग्राफिक डिजाइनिंग डिप्लोमा कर सकते हैं.
डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा कोर्स
इस युग को ही डिजिटल युग कहा जाता है. यानी अब सबकुछ डिजिटल तरीके से किया जाने लगा है. पहले की तरह पोस्टर, बैनर और पैंप्लेट्स के माध्यम से अब मार्केटिंग नहीं होती. बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए अब डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेती हैं. यहां तक कि बड़ी-बड़ी राजनीतिक पार्टियां भी अपने आप को बेहतर दिखाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेती हैं. अगर आपने किसी अच्छे संस्थान से 1 साल का डिजिटल मार्केटिंग का डिप्लोमा कोर्स कर लिया तो फिर आप बड़े आराम से अच्छी सैलरी के साथ एक प्राइवेट नौकरी पा सकते हैं. सबसे बढ़िया बात यह है कि कुछ समय नौकरी करने के बाद, आप इस क्षेत्र में अपना काम भी शुरू कर सकते हैं. कुल मिलाकर कहें तो यह पांच ऐसे डिप्लोमा कोर्स हैं, जो बेहद कम पैसे में किए जा सकते हैं और जिन्हें करने के बाद आपको अच्छी सैलरी के साथ एक बेहतर प्राइवेट नौकरी मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: Golden Chariot: भारत की वो ट्रेन, जिनके सामने 5 स्टार होटल भी काफी कमजोर लगते हैं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI