Study Abroad: इस राज्य से सबसे ज्यादा छात्र जाते हैं विदेश पढ़ने, जानें अपने स्टेट का हाल
Indian Students In Foreign Countries: भारत के किस राज्य से सबसे ज्यादा छात्र हायर एजुकेशन के लिए विदेश जाते हैं? आपका जवाब दिल्ली है तो आप गलत हैं, यहां देखें क्या कहते हैं आकड़े.
भारत से हर साल बड़ी संख्या में छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश का रुख करते हैं. अलग-अलग राज्यों के स्टूडेंट्स अलग-अलग देशों में एडमिशन लेते हैं. आंकड़े बताते हैं कि पढ़ाई के लिए सबसे ज्यादा भारतीय यूएस, कनाडा, यूके और ऑस्ट्रेलिया जाना पसंद करते हैं. इनके बाद लिस्ट में जिन देशों के नाम हैं, वे इस प्रकार है – जर्मनी, आयरलैंड, सिंगापुर, रशिया, फिलिपिन्स, फ्रांस और न्यूजीलैंड.
ये तो साफ हो गया कि इंडियन स्टूडेंट्स किस विदेशी धरती को पढ़ाई के लिए बेस्ट मानते हैं पर क्या आप जानते हैं कि किस राज्य के छात्र सबसे ज्यादा विदेश पढ़ने जाते हैं? जानते हैं इस सवाल का जवाब.
ये राज्य हैं टॉप पर
आगे बढ़ने से पहले ये जान लेते हैं कि इन आंकड़ों में बदलाव होता रहता है और आज हम साल 2023 में मिले डेटा के हिसाब से आपको जानकारी दे रहे हैं. इसके मुताबिक लिस्ट में सबसे पहला नाम पंजाब का है. विदेश जाने वाले कुल भारतीयों में सबसे ज्यादा पंजाब के स्टूडेंट्स होते हैं. पहले पायदान पर और भी राज्य हैं केवल पंजाब लिस्ट में सबसे ऊपर नहीं आता.
टक्कर देते हैं ये स्टेट
पंजाब के साथ ही जो दूसरे राज्य सूची में सबसे ऊपर आते हैं वे हैं – आंध्र प्रदेश/तेलंगाना और महाराष्ट्र. इन सभी जगहों से विदेश जाने वाले कुल भारतीयों का प्रतिशत 12.5 है. यानी पंजाब, आंध्र प्रदेश/तेलंगाना और महाराष्ट्र इन सभी राज्यों से 12.5 प्रतिशत स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं.
दूसरे स्थान पर भी तीन राज्य हैं
जहां पहला स्थान चार स्टेट्स द्वारा शेयर किया जा रहा है, वहीं दूसरे स्थान पर भी तीन राज्य हैं. इनके नाम हैं गुजरा, दिल्ली एनसीआर और तमिलनाडु. इन तीनों जगहों से 8 प्रतिशत छात्र पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं. लिस्ट में अगला नाम कर्नाटक का है, यहां से 6 प्रतिशत स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं.
बाकी में सिमटे सभी राज्य
बचे 33 परसेंट स्टूडेंट्स बाकी सभी राज्यों के हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब, तेलंगाना और महाराष्ट्र वे राज्य हैं जहां से सबसे ज्यादा भारतीय पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं. वहीं जर्मनी, किर्गिस्तान, आयरलैंड, सिंगापुर, रशिया और फ्रांस वे देश हैं जहां अब इंडियन स्टूडेंट्स जाना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.
साल दर साल बड़ी संख्या
इंडियन स्टूडेंट मोबिलिटी रिपोर्ट 2023 के मुताबिक साल 2019 में करीब 10.9 लाख इंडियन स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए विदेश गए. साल 2022 में इसमें सात प्रतिशत की ग्रोथ हुई और करीब 13.24 लाख छात्र विदेश गए. ऐसा अनुमान है कि साल 2025 तक करीब 20 लाख स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए विदेश जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इस यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी पद पर निकाली भर्ती, 1.8 लाख से ज्यादा है महीने की सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI