(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ये है दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल, यहां एक साथ 58 हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं
दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में है. इस स्कूल का नाम सिटी मोंटेसरी स्कूल है, जिसे शॉर्ट में सीएमएस (CMS) भी कहते हैं.
भारत शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. यहां के स्कूल अब और भी एडवांस तरीके से अपने छात्रों को शिक्षा दे रहें. ऐसे तो देश में कई बड़े और अच्छे स्कूल हैं, लेकिन हम जिस स्कूल की बात कर रहे हैं वो दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है और भारत में मौजूद है. आप यकीन नहीं करेंगे, इस स्कूल में इतने बच्चे पढ़ते हैं कि उनके सामने कई देशों की जनसंख्या कम पड़ जाए.
कहां है दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल
दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में है. इस स्कूल का नाम सिटी मोंटेसरी स्कूल है, जिसे शॉर्ट में सीएमएस (CMS) भी कहते हैं. वर्तमान समय की बात करें तो इस स्कूल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यहां अभी लगभग 58,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं. इनके लिए 4500 के करीब स्टाफ और टीचर हैं और स्कूल के शहर भर में 20 कैम्पस मौजूद हैं.
स्कूल शुरू होने की कहानी फिल्मी है
सिटी मोंटेसरी स्कूल की स्थापना साल 1959 में 5 बच्चों के साथ हुई थी. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इस स्कूल के फाउंडर डॉ. जगदीश गांधी और डॉ. भारती गांधी ने इस स्कूल को 300 रुपये उधार लेकर शुरु किया था. सीएमएस में सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड से पढ़ाई होती है और यहां के बच्चे हर साल बढ़िया रिजल्ट देते हैं. इस स्कूल में क्लास 1 से 12वीं तक की पढ़ाई होती है.
कितनी है इस स्कूल की फीस
इस स्कूल में लगने वाली फीस की पूरी जानकारी तो आपको स्कूल के ब्रॉशर से मिल सकती है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां की फीस महीने के 4000 रुपये से लेकर तीन महीने के 10 से 12 हजार रुपये के बीच है. हालांकि, ये क्लास के हिसाब से कम ज्यादा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: UKSSSC Scam: तो यहां से होते हैं ज्यादातर पेपर लीक... जानिए किस राज्य में कितनी बार लीक हुआ पेपर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI