ये है दुनिया का सबसे छोटा स्कूल, सिर्फ एक बच्चा करता है पढ़ाई
दुनिया का सबसे छोटा स्कूल इटली के तुरिन में स्थित है. इस पूरे स्कूल में सिर्फ एक स्टूडेंट पढ़ती है, जिसका नाम सोफिया है. सोफिया विवोला को पढ़ाने के लिए इस पूरे स्कूल में सिर्फ एक टीचर ही मौजूद है.
शिक्षा पर हर इंसान का अधिकार है. शिक्षा ही है जिसने हमें आज इतना उन्नत बनाया है. लेकिन कई बार स्कूल ना होने की वजह से कुछ बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित रह जाते हैं. दुनिया भर में कई ऐसे देश हैं जहां स्कूलों की बहुत कमी है. हालांकि, आज हम इसकी नहीं बल्कि दुनिया के उस स्कूल की बात करेंगे, जहां सिर्फ एक बच्चा पढ़ने आता है. इस स्कूल को दुनिया का सबसे छोटा स्कूल कहा जाता है.
कहां है दुनिया का सबसे छोटा स्कूल
दुनिया का सबसे छोटा स्कूल इटली के तुरिन में स्थित है. इस पूरे स्कूल में सिर्फ एक स्टूडेंट पढ़ती है, जिसका नाम सोफिया है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि सोफिया विवोला को पढ़ाने के लिए इस पूरे स्कूल में सिर्फ एक टीचर ही मौजूद है. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 8 साल की सोफिया तीसरी कक्षा में पढ़ती हैं और उनको पढ़ाने वाली टीचर 33 साल की इसाबेल हैं. हालांकि, ये रिपोर्ट साल 2014 की है. यानी सोफिया यहां से पढ़ लिखकर कब की पास हो गई हैं.
अकेले कैसे पढ़ती थीं सोफिया
डेली मेल से बात करते हुए इस रिपोर्ट में सोफिया ने बताया था कि वह जब क्लास में पढ़ने बैठती है तो उसे बहुत अकेला महसूस होता है. लेकिन इससे निजात पाने के लिए सोफिया अपने बगल वाली कुर्सी पर अपना जैकेट डाल देती है, ताकि उसे लगे कि इस कुर्सी पर कोई बैठा है.
पहाड़ों के बीच बसा है स्कूल
दुनिया का ये सबसे छोटा स्कूल Alpette स्कूल खूबसूरत पहाड़ों के बीच बसा है. सोफिया जब भी अपने क्लासेस से खाली होती है तो इन पहाड़ों में अपनी टीचर या अपने पैरेंट्स के साथ घूमने जाती है. सोफिया के इस इंटरव्यू के बाद ये स्कूल पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया था और इसी के बाद से ये दुनिया का सबसे छोटा स्कूल कहलाया.
ये भी पढ़ें: ये कंप्यूटर लैंग्वेज सीख ली तो कंपनी बुला कर देगी लाखों के पैकेज वाली नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI