MANIT Campus: कैंपस में घुसा टाइगर, संस्थान ने स्थगित कर दीं ऑफलाइन क्लास, अब ऑनलाइन होगी पढ़ाई
Tiger in campus: मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Maulana Azad National Institute of Technology) के परिसर में क बाघ के घुसने के बाद ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं.
Tiger in MANIT Campus: मध्य प्रदेश के भोपाल में मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) में अब ऑफलाइन कक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है और ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है. ये फैलसा सुरक्षा कारणों की वजह से लिया गया है. कैंपस के एक अधिकारी के अनुसार संस्थान के परिसर में एक बाघ घुस आया था, जिसके बाद सुरक्षा की वजह से कैंपस को बंद कर दिया गया है. ऑफलाइन क्लासेस को स्थगित करके ऑनलाइन मोड में शुरू कर दिया गया.
MANIT के रजिस्ट्रार बिनोद डोले (Binod Doley) ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ को देखे जाने की जानकारी दी जिसके बाद ऑनलाइन मोड में कक्षाएं लगाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि हम संभवतः अगले सप्ताह ऑफ़लाइन कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे क्योंकि वन अधिकारियों को उम्मीद है कि बाघ एक या दो दिन में अपने-आप परिसर से बाहर निकल जाएगा. वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पिंजरे लगाए गए हैं और बाघों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए ड्रोन के साथ-साथ कैमरे भी लगाए गए हैं.
दिखे बाघ के पैरों के निशान
परिसर का लगभग 100 एकड़ हिस्सा घने जंगल से ढका हुआ है. शिक्षकों, कर्मचारियों और उनके परिजनों, जिनकी संख्या लगभग 1,000 और 5,000 हैं, को रात के दौरान घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है. डोले ने कहा कि किसी ने बाघ को नहीं देखा है, लेकिन उसके पैरों के निशान दिखे हैं. जबकि वन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि इस बाघ दो या तीन गायों पर हमला किया है. भोपाल संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) आलोक पाठक ने पीटीआई को बताया कि उनका विभाग चाहता है कि बाघ, संभवतः दो साल का है और ये स्वाभाविक रूप से बाहर निकल जाएगा.
ये भी पढ़ें-
SSC CGL: 20 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट आज, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
CIL Recruitment 2022: CIL में निकली मेडिकल एग्जीक्यूटिव सहित 66 पद पर वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI