Self Study: आज कल हम देखते हैं कि छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी करने के लिए और अच्छी गाइडेंस के लिए कोचिंग संस्थानों की सहायता लेते हैं. लेकिन अकसर करके ये देखा जाता है की छात्र को उसके लिए काफी अच्छी खासी कीमत अदा करनी पड़ती है.
काफी छात्र इस कीमत को नहीं अदा कर पाते और इस चीज का नकारात्मक असर उनकी पढ़ाई के साथ साथ उनके करियर पर भी पड़ता है. अगर आप भी सेल्फ स्टडी के दम पर तैयारी करना चाहते है तो ये लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है क्योंकि इस लेख में आप जानेंगे कि कैसे सेल्फ स्टडी से छात्र परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
शेड्यूल करें तैयार
सेल्फ स्टडी करने से छात्र-छात्राओं को अधिक ज्ञान प्राप्त कर सकते है. छात्र-छात्राएं अपनी जरूरत के हिसाब से किताबें, नोट्स आदि को कलेक्ट कर के इन रिसोर्सेज के साथ अपना खुद का स्टडी मैटेरियल तैयार कर सकते है. साथ ही सेल्फ स्टडी से छात्र अपने हिसाब से लक्ष्य तय कर सकते हैं और उस के अनुसार तैयारी कर सकते हैं. सेल्फ स्टडी के माध्यम से छात्र अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ाई करने का समय और अपना खुद का शेड्यूल तैयार कर सकते हैं.
इंटरनेट की लें मदद
सेल्फ स्टडी के साथ छात्र अच्छी गाइडेंस के लिए इंटरनेट की सहायता ले सकते है इससे वे काफी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. छात्र छोटे छोटे लक्ष्यों पर अभ्यास करके अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते है. मजबूत इच्छाशक्ति छात्र को सफलता हासिल करने में मदद करती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI